लॉस एंजेलिस ओलंपिक में 128 साल बाद क्रिकेट की वापसी, टी-20 फॉर्मेट में 12 जुलाई से होगी शुरुआत
20 और 29 जुलाई को होंगे गोल्ड मेडल मैच
लॉस एंजेलिस ओलंपिक 2028 से क्रिकेट की ओलंपिक में वापसी हो रही है।
लॉस एंजेलिस। लॉस एंजेलिस ओलंपिक 2028 से क्रिकेट की ओलंपिक में वापसी हो रही है। ओलंपिक में क्रिकेट की वापसी 128 साल बाद हो रही है। सिर्फ एक बार 1900 के पेरिस ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल किया गया था। इसमें ब्रिटेन और फ्रांस के बीच दो दिवसीय मुकाबला खेला गया और ब्रिटेन ने स्वर्ण पदक जीता था। हालांकि इसे अब एक अनौपचारिक टेस्ट माना जाता है। इस बार के ओलंपिक में क्रिकेट प्रतियोगिता के मैच 12 जुलाई से शुरू होंगे, जबकि 20 और 29 जुलाई को पदक के मैच होंगे।
6-6 टीमें हिस्सा लेंगी :
पुरुष और महिला दोनों ही टूर्नामेंट में छह-छह टीम खेलेंगी, जिसमें 180 खिलाड़ी भाग लेंगे। सभी मैच टी-20 प्रारूप में होंगे। हर टीम टूर्नामेंट के लिए 15 खिलाड़ियों को चुन सकती हैं। पुरुष और महिला दोनों वर्गों में स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक दिए जाएंगे।
अधिकांश दिन होंगे डबल हेडर :
क्रिकेट में ज्यादातर दिनों पर डबल हेडर मुकाबले होंगे, जबकि 14 और 21 जुलाई को कोई मैच नहीं होगा। मैच स्थानीय समयानुसार सुबह 9 बजे और शाम 6.30 बजे शुरू होंगे। पदक मैचों के लिए भी यही समय रखा गया है। भारतीय समयानुसार ये मुकाबले रात 9.30 बजे और अगले दिन सुबह 7 बजे शुरू होंगे।
सभी मैच पामोना शहर में होंगे :
सभी क्रिकेट मैच पामोना शहर के फेयरग्राउंड्स में बनाए गए अस्थाई स्टेडियम में खेले जाएंगे, जो लॉस एंजेलिस से करीब 50 किलोमीटर दूर है। इसे आधिकारिक तौर पर फेयरप्लेक्स कहा जाता है, जो 1922 से लॉस एंजेलिस काउंटी फेयर सहित कई सांस्कृतिक और खेल आयोजनों की मेजबानी करता आया है।
1998 के कॉमनवेल्थ गेम्स में शामिल हुआ पुरुष क्रिकेट :
क्रिकेट की ओलंपिक में वापसी वैश्विक बहु-खेल आयोजनों में इसकी बढ़ती उपस्थिति को दशार्ती है। 1998 के कुआलालंपुर राष्ट्रमंडल खेलों में पुरुष क्रिकेट और 2022 बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में महिला क्रिकेट शामिल किया गया था। टी-20 फॉर्मेट में क्रिकेट 2010, 2014 और 2023 के एशियाई खेलों का भी हिस्सा रहा है। एलए 2028 में क्रिकेट उन पांच नए खेलों में शामिल है जिन्हें दो साल पहले अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने मंजूरी दी थी। अन्य नए खेलों में बेसबॉल/सॉफ्टबॉल, फ्लैग फुटबॉल, लैक्रोस (सिक्सेस) और स्क्वैश शामिल हैं। क्रिकेट के साथ-साथ स्क्वैश भी एलए 2028 में भारत के लिए बड़ी उम्मीदों वाला खेल होगा। स्क्वैश प्रतियोगिताएं 15 जुलाई से लॉस एंजेलिस के यूनिवर्सल सिटी स्क्वैश सेंटर में होंगी, जबकि पदक मुकाबले 23 और 24 जुलाई को खेले जाएंगे।

Comment List