वंशु यादव-पराक्रम की घातक गेंदबाजी से दिशा-ए टीम जीती
दिशा-ए ने 118 रन बनाकर मैच जीत लिया
दिशा-ए कि और से गेंदबाजी में वंशु यादव को 3,पराक्रम ने 5 और निर्मल ने 2 विकेट यशवीर-बिरेन ने 1-1 विकेट लिया।
जयपुर। गणपति ग्राउण्ड पर दिशा-ए और दिशा-बी के बीच खेले गए मैच में दिशा-बी ने पहले खेलते हुए 117 रन बनाये जिसमें रियान चौधरी ने 18 रन और इकसित अग्रवाल ने 16 रन बनाए बाकि कोई भी बल्लेबाज दहाई के आकड़ा भी नहीं छू सका। दिशा-ए कि और से गेंदबाजी में वंशु यादव को 3,पराक्रम ने 5 और निर्भय ने 2 विकेट यशवीर-बिरेन ने 1-1 विकेट लिया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए दिशा-ए ने 118 रन बनाकर मैच जीत लिया। दिशा-ए की ओर से धु्रव ने 18 रन यशबीर ने 15 रन प्रत्युश ने 9 व निर्भय ने 8 नाबाद रन बनाये । दिशा-बी की ओर से अग्रवाल ने 4 विकेट अरसान को 1 विकेट मिला। मैन ऑफ द मैच दिशा-ए के पराक्रम रहे।
Related Posts
Post Comment
Latest News
14 Dec 2025 19:00:23
राज्यों में पराली जलाने की कोई घटना सामने नहीं आई है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण का स्तर ऊंचा बना हुआ...

Comment List