फिडे रेटिंग चेस टूर्नामेंट : आठ साल का शिवाय बना चैंपियन, राजस्थान का काव्यांश जैन तीसरे स्थान पर रहा
सुदीप पाटिल को 75 हजार रुपए की इनामी राशि दी गई
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के नन्हे खिलाड़ी शिवाय सिंह ने दिग्गजों को मात टिकाते हुए रॉयल जयपुर अंडर-18 फिडे रेटिंग चेस टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया।
जयपुर। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के नन्हे खिलाड़ी शिवाय सिंह ने दिग्गजों को मात टिकाते हुए रॉयल जयपुर अंडर-18 फिडे रेटिंग चेस टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया। मात्र आठ साल के शिवाय सिंह नौ चक्र के मुकाबले में आठ अंकों के साथ शीर्ष पर रहे। शिवाय के साथ महाराष्ट्र के सुदीप पाटिल के भी आठ अंक रहे लेकिन प्रोग्रेसिव गणना के आधार पर शिवाय को विजेता घोषित किया गया। शिवाय को एक लाख रुपए का चैक और ट्रॉफी प्रदान की गई।
सुदीप पाटिल को 75 हजार रुपए की इनामी राशि दी गई। आयोजन सचिव जयेन्द्र चतुर्वेदी के अनुसार पांच खिलाड़ियों के समापन रूप से 7.5 अंक रहे लेकिन राजस्थान के 12 साल के काव्यांश जैन तीसरे स्थान पर रहे। उन्हें पचास हजार रुपए की इनामी राशि मिली। पश्चिम बंगाल के अरित्र्य पाल चौथे, राजस्थान के माधव भरड़िया पांचवें, मध्य प्रदेश के ब्रजेश उपाध्याय छठे और गुजरात के रोहित राजकुमार सातवें स्थान पर रहे। चतुर्वेदी ने बताया कि टूर्नामेंट में 195वें स्थान तक रहे खिलाड़ी को भी इनामी राशि से पुरस्कृत किया गया।

Comment List