भारत के अभिषेक शर्मा टी-20 रैंकिंग में बने नंबर वन, विराट और सूर्यकुमार के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले तीसरे भारतीय
टेस्ट बल्लेबाजी में रूट टॉप पर
अभिषेक शर्मा आईसीसी टी-20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में नंबर 1 स्थान हासिल करने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं।
दुबई। अभिषेक शर्मा आईसीसी टी-20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव के बाद नंबर 1 स्थान हासिल करने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के ट्रैविस हेड ने एक साल से ज्यादा समय में पहली बार यह शीर्ष स्थान छोड़ दिया है। अभिषेक पिछले साल जिम्बाब्वे के खिलाफ शानदार टी-20 शतक लगाकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर छा गए थे, लेकिन हाल ही में दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के दम पर 24 वर्षीय इस खिलाड़ी ने बल्लेबाजों की रैंकिंग में हेड को पीछे छोड़ दिया है और टी-20 में नए नंबर-1 बल्लेबाज बन गए हैं।
विंडीज दौरे से बाहर रहे, ट्रेविस हेड को पीछे छोड़ा :
पिछले साल आईसीसी पुरुष टी-20 विश्व कप के दौरान सूर्यकुमार को पीछे छोड़ने के बाद से हेड नंबर-1 रैंकिंग पर थे, लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की हालिया टी-20 सीरीज से बाहर रहने के फैसले के बाद अभिषेक शीर्ष स्थान हासिल करने वाले भारत के केवल तीसरे खिलाड़ी बन गए। हेड से पहले सूर्यकुमार शीर्ष रैंकिंग पर थे, जबकि कोहली टी-20 क्रिकेट में यह प्रतिष्ठित स्थान हासिल करने वाले पहले भारतीय पुरुष खिलाड़ी थे, जब उन्होंने 2014 और 2017 के बीच अधिकांश समय तक नंबर-1 स्थान बनाए रखा था।
इंग्लिस, टिम और ग्रीन ने सुधारी रैंकिंग :
दाएं हाथ के जोश इंगलिस टी-20 बल्लेबाजों की सूची में छह स्थान ऊपर चढ़कर नौवें स्थान पर आ गए हैं। टिम डेविड 12 स्थान ऊपर चढ़कर 28वें स्थान पर आ गए हैं, जबकि कैमरन ग्रीन पांच मैचों में 205 रन बनाने और ‘प्लेयर आॅफ द सीरीज’ बनने के बाद 64 स्थान ऊपर चढ़कर 24वें स्थान पर आ गए हैं।
टेस्ट बल्लेबाजी में रूट टॉप पर :
इंग्लैंड के जो रूट ने आईसीसी पुरुष टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर अपनी बढ़त बढ़ा ली है। रूट ने ओल्ड ट्रैफर्ड में 150 रनों की पारी खेली। इस पारी में उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ दिया और टेस्ट क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए। उनके साथी बेन डकेट भी शीर्ष 10 में वापस आ गए हैं। भारत के ऋषभ पंत भी शीर्ष 10 में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। चोट से जूझने के बावजूद मैनचेस्टर में अपने अर्धशतक की बदौलत वह एक स्थान ऊपर सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं।

Comment List