आईपीएल 2025 : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स को दिया 96 रनों का लक्ष्य
अर्शदीप ने ओपनर्स को सस्ते में लौटाया
पंजाब किंग्स ने वर्षा से बाधित आईपीएल 2025 के 34 वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) पारी को 14 ओवर में 9 विकेट पर 95 रनों पर रोक दिया।
बेंगलुरु। फिरकी गेंदबाजी युजवेन्द्र चहल की अगुआई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद टिम डेविड (नाबाद 50 रन) के अर्द्धशतक बावजूद बदौलत पंजाब किंग्स ने वर्षा से बाधित आईपीएल 2025 के 34 वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) पारी को 14 ओवर में 9 विकेट पर 95 रनों पर रोक दिया। पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीत पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। बारिश के कारण देर से शुरु हुए मैच मेंओवरों को घटा कर 14-14 कर दिया गया।
अर्शदीप ने ओपनर्स को सस्ते में लौटाया :
खब्बू मध्यम तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट (4)और विराट कोहली (1) को 21 रन पर ही पवेलियन लौटा दिया। इसके बाद जेवियर ने लियाम लिविंग्स्टन (4), चहल ने जितेश शर्मा (2) व यानसेन ने क्रुणाल पांड्या (1) को अपने ही गेंद पर कैच कर आरसीबी की आधी टीम को मात्र 33 गेंदों में पवेलियन लौटा दिया।
कप्तान रजत ने बनाए 23 रन :
पारी के आठवें ओवर में चहल ने एक छोर पर जमे हुए रजत पाटीदार को जेवियर हाथों लपकवपा अपनी दूसरी सफलता हासिल की। पाटीदार ने 18 गेंदों में एक चौके व एक छक्के की मदद से 23 रन बनाए। अगले ही ओवर में यानसेन ने मनोज को पगबपाधा आउट कर अपनी दूसरी सफलता हासिल करते हुए आरसीबी का स्कोर 8.2 ओवर में 7 विकेट पर 42 रन कर दिया। इसके बाद टिम डेविड ने तेजी से आरसीबी के स्कोर को बढ़ाया। लेकिन पारी के 12 वें ओवर में हरप्रीत बरार ने लगातार दो गेंदों पर भुवनेश्वर कुमार (8), यश दयाल (0) को पवेलियन लौटा आरसीबी का स्कोर 9 विकेट पर 63 रन कर दिया।
डेविड ने 21 रन ठोके :
टिम डेविड ने बरार द्वारा फेंके गए पारी के अंतिम ओवर में तीन छक्कों की मदद से 21 रन बना आरसीबी का स्कोर 95 रन तक पहुंचा दिया। डेविड ने अंतिम गेंद पर दो रन ले अपना अर्द्धशतक भी पूरा कर लिया। टिम डेविड 26 गेंदों में 5 चौको और तीन छक्को की मदद से 50 रन बना नाबाद लौटे।

Comment List