मेसी के 3 दिवसीय भारत दौरे को मिली अंतिम मंजूरी, 14 साल बाद भारत आ रहे हैं मेसी
12 को कोलकाता पहुंचेंगे
अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेसी के भारत दौरे को अंतिम मंजूरी मिल गई है और उनके तीन दिवसीय दौरे का आगाज 12 दिसंबर को कोलकाता से होगा
नई दिल्ली। अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेसी के भारत दौरे को अंतिम मंजूरी मिल गई है और उनके तीन दिवसीय दौरे का आगाज 12 दिसंबर को कोलकाता से होगा। इस कार्यक्रम के प्रमोटर सताद्रु दत्ता ने यह जानकारी दी। मेसी के दौरे की शुरुआत कोलकाता से होगी और वह अहमदाबाद, मुम्बई और दिल्ली भी जाएंगे। मेसी इस यात्रा के दौरान 16 दिसम्बर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से उनके आवास पर मुलाकात भी करेंगे।
14 साल बाद भारत आ रहे हैं मेसी
2011 के बाद मेसी पहली बार भारत की यात्रा करेंगे। उस समय वह वेनेजुएला के खिलाफ साल्ट लेक स्टेडियम में फीफा का मैत्री मैच खेलने आए थे। दत्ता ने कहा कि मेसी के दौरा के कार्यक्रम को मंजूरी मिलने के बाद ही उन्होंने यह घोषणा की है। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए इसकी जानकारी दी।
12 को कोलकाता पहुंचेंगे
मेसी के साथ इंटर मियामी के रौड्रिगो डि पॉल, लुई सुआरेज, जोर्बी अल्बा और सर्जियो बस्केट्स भी आ सकते हैं। मेसी हर शहर में बच्चों के साथ मास्टर क्लास में भी भाग लेंगे। वह 12 दिसंबर को कोलकाता पहुंचेंगे और वहां दो दिन और एक रात रूकेंगे। वह 13 दिसंबर को मीट एंड ग्रीट कार्यक्रम में भाग लेंगे।
ममता बनर्जी कर सकती हैं सम्मानित
मेसी कोलकाता में प्रति टीम सात खिलाड़ियों का सॉफ्ट टच और सॉफ्ट बॉल मैच खेलेंगे जिसमें सौरव गांगुली, लिएंडर पेस, जॉन अब्राहम और बाईचुंग भूटिया भी होंगे। ईडन गार्डंस पर होने वाले आयोजन के दौरान बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी उन्हें वहां सम्मानित कर सकती हैं।
13 को अहमदाबाद और 14 को मुंबई
मेसी 13 दिसंबर की शाम को अहमदाबाद में अडाणी फाउंडेशन के निजी कार्यक्रम में भाग लेंगे। वह 14 दिसंबर को मुंबई पहुंचेंगे जहां सीसीआई पर मीट एंट ग्रीट कार्यक्रम होगा। इसके बाद वानखेड़े स्टेडियम पर जीओएटी कप और कन्सर्ट होगा। मुंबई में सीसीआई ब्रेबोर्न पर मुंबई पैडल जीओएटी कप होगा। सूत्रों ने बताया कि शाहरूख खान और लिएंडर पेस पांच से दस मिनट तक मेसी के साथ यह मैच खेल सकते हैं।
रोनाल्डो भी आ सकते हैं भारत
एक और स्टार फुटबालर क्रिस्टियानो रोनाल्डो भी भारत दौरे पर आ सकते हैं। रोनाल्डो एशियन चैंपियंस लीग टू में एफसी गोवा के खिलाफ खेल सकते हैं। सऊदी अरब के क्लब अल नस्र को इंडियन सुपर लीग के क्लब एफसी गोवा के साथ ग्रुप डी में रखा गया है। इस ग्रुप में ताजिकिस्तान का इस्तिकलोल और इराक का अल जवरा क्लब भी शामिल है। रोनाल्डो की टीम अल नास्र का सामना भारत के एफसी गोवा से होगा। हालांकि अभी रोनाल्डो की उपलब्धता को लेकर पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन माना जा रहा है कि अगर रोनाल्डो फिट रहते हैं, तो यह किसी भारतीय क्लब के खिलाफ उनका पहला आधिकारिक मैच होगा।

Comment List