राष्ट्रीय खेल : राजस्थान महिला वालीबॉल टीम सेमीफाइनल में
वुशू में शुभम, जान्हवी, निकिता और बलवंत ने जीते कांस्य
राजस्थान की पुरुष टीम को पूल का आखिरी मैच पंजाब के हाथों 1-3 से हारने के बाद प्रतियोगिता से बाहर होने पड़ा। राजस्थान की पुरुष टीम पूल में तीसरे स्थान पर रही और नॉकआउट के लिए क्वालीफाई करने में नाकाम रही। वुशू में राजस्थान के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए राजस्थान के लिए चार कांस्य पदक जीते।
जयपुर। राजस्थान की महिला वालीबाल टीम नेअपने आखिरी पूल मुकाबले में चंडीगढ़ को सीधे सेटों में 3-0 से पराजित कर राष्ट्रीय खेलों महिला वालीबाल चैंपियनशिप के सेमी फाइनल में प्रवेश कर लिया। वहीं राजस्थान की पुरुष टीम को पूल का आखिरी मैच पंजाब के हाथों 1-3 से हारने के बाद प्रतियोगिता से बाहर होने पड़ा। राजस्थान की पुरुष टीम पूल में तीसरे स्थान पर रही और नॉकआउट के लिए क्वालीफाई करने में नाकाम रही। वुशू में राजस्थान के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए राजस्थान के लिए चार कांस्य पदक जीते, जबकि अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी मुकेश गोरा ने फाइनल में जगह बना ली, जो स्वर्ण पदक के लिए मुकाबला करेंगे। राजस्थान के शुभम गोरा ने 70 किग्रा, जान्हवी मेहरा ने 52 किग्रा, निकिता बंसल ने 60 किग्रा और बलवंत सिंह ने टोलू स्पर्धा में कांस्य पदक हासिल किया। राजस्थान के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी मुकेश गोरा ने फाइनल में जगह बना प्रदेश के लिए वुशू में रजत पदक पक्का कर लिया। मुकेश को स्वर्ण पदक के लिए मुकाबला करेगा।
मुक्केबाजी में सुमित, नीरज और ललिता सेमीफाइनल मे
मुक्केबाजी में राजस्थान के सुमित पूनिया 80 किग्रा, नीरज शर्मा 92 किग्रा और महिला वर्ग में ललिता ने 66 किग्रा वर्ग में अपने मुकाबले जीत सेमी फाइनल में जगह बना ली है। ललिता ने दिल्ली की मुक्केबाज को अंकों के आधार पर शिकस्त दे अंतिम चार में जगह बनाई।

Comment List