एसएमएस स्टेडियम के पते का उपयोग करने पर भी जताई आपत्ति, खेल परिषद ने एडहॉक कमेटी से मांगा एक साल के खर्च का ब्यौरा
एडहॉक कमेटी को एक और कारण बताओ नोटिस
राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन और राजस्थान खेल परिषद के मध्य सवाई मानसिंह स्टोडियम को लेकर एमओयू की अवधि समाप्त होने के बाद पिछले साल ही आरसीए से एसएमएस स्टेडियम परिसर खाली करा लिया गया था।
जयपुर। राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की एडहॉक कमेटी की परेशानियां बढ़ती जा रही हैं। राजस्थान खेल परिषद ने एडहॉक कमेटी को नोटिस जारी कर एक साल में हुए खर्च का ब्यौरा मांगा है। कमेटी के पदाधिकारियों पर वित्तीय अनियमितताओं की शिकायतें मिलने के बाद परिषद की ओर से यह कार्रवाई की गई हैं। परिषद के अध्यक्ष नीरज कुमार पवन ने कहा कि एडहॉक कमेटी के खिलाफ वित्तीय अनियमितताओं की शिकायतें मिली थीं। इसलिए पूरे मामले की जांच कराने का निर्णय लिया गया है। हमने एडहॉक कमेटी से रिकार्ड तलब किया है। परिषद के सचिव राजेन्द्र सिंह सिसोदिया की ओर से भेजे पत्र में कहा गया है कि एडहॉक कमेटी की ओर से गठन के पश्चात से आज तक अपनी खेल गतिविधियों और लेखा विवरण खेल परिषद को प्रस्तुत नहीं किया गया है। परिषद ने एडहॉक कमेटी को वार्षिक खेल गतिविधियों की जानकारी और लेखा विवरणिका शीघ्र परिषद को प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।
एडहॉक कमेटी को एक और कारण बताओ नोटिस
इस बीच राजस्थान खेल परिषद ने एडहॉक कमेटी को एक और कारण बताओ नोटिस जारी किया है। परिषद के सचिव राजेन्द्र सिंह सिसोदिया की ओर से जारी नोटिस में एडहॉक कमेटी से अपने लेटर हैड पर सवाई मानसिंह स्टेडियम ने नॉर्थ ब्लॉक के पते का उपयोग करने पर जवाब मांगा गया है, जबकि उक्त पते पर एडहॉक कमेटी का कार्यालय संचालित नहीं होता है। इस संबंध में एडहॉक कमेटी से अविलम्ब जवाब देने को कहा है।
केएल सैनी स्टेडियम में चल रहा है आरसीए का दफ्तर
राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन और राजस्थान खेल परिषद के मध्य सवाई मानसिंह स्टोडियम को लेकर एमओयू की अवधि समाप्त होने के बाद पिछले साल ही आरसीए से एसएमएस स्टेडियम परिसर खाली करा लिया गया था। उसके बाद से आरसीए का दफ्तर केएल सैनी स्टेडियम में चल रहा है। नोटिस में परिषद की ओर से आरसीए को एसएमएस स्टेडियम के पते का उपयोग नहीं करने के निर्देश दिए गए हैं।
Comment List