इंडियन जूनियर ओपन स्क्वैश : बालक वर्ग में ओम-उदित भी मेन ड्रॉ में, इनाया, शास्वी और लावण्या मुख्य ड्रॉ में
मुख्य ड्रॉ में पहुंचने वाले खिलाड़ियों का फैसला तीसरे राउण्ड के बाद होगा
इनाया अन्द्रावी ने अंडर-11 और शास्वी रमन ने अंडर-13 के अपने क्वालिफायर मुकाबले जीत गोल्ड मेडल इंडियन जूनियर ओपन स्क्वैश चैंपियनशिप के मुख्य ड्रॉ में जगह बना ली।
जयपुर। राजस्थान की इनाया अन्द्रावी ने अंडर-11 और शास्वी रमन ने अंडर-13 के अपने क्वालिफायर मुकाबले जीत गोल्ड मेडल इंडियन जूनियर ओपन स्क्वैश चैंपियनशिप के मुख्य ड्रॉ में जगह बना ली। राजस्थान की लावण्या सोढ़ानी ने अंडर-17 के मुख्य ड्रॉ में प्रवेश किया।
अंडर-13 बालक वर्ग में ओम ठाकुर और अंडर-19 में उदित मिश्रा भी मुख्य ड्रॉ में पहुंच गए है। गर्ल्स में पांच विदेशी खिलाड़ियों ने भी क्वालिफायर के जरिए मुख्य ड्रॉ में प्रवेश किया है। लड़कों के वर्ग में मुख्य ड्रॉ में पहुंचने वाले खिलाड़ियों का फैसला तीसरे राउण्ड के बाद होगा। राजस्थान के अयान कुच्छल, रिशान जालोरी, फरीद अन्द्रावी, समर देवरवाल ने अपने दूसरे दौर के मुकाबले जीत तीसरे राउण्ड में जगह बना ली। गर्ल्स अंडर-11 में इनाया अन्द्रावी ने संध्या यादव को 3-0 से, अंडर-13 में शास्वी रमन ने रोहाना रामासुब्रहमण्यम को 3-0 से और अंडर-17 गर्ल्स में लावण्या सोढ़ानी ने रिया महेश्वरी को 3-0 से पराजित कर मुख्य ड्रॉ में प्रवेश किया।
बॉयज अंडर-19 में राजस्थान के अयान कुच्छल को अपने प्रतिद्वद्वी के खिलाफ वॉकओवर मिल गया वहीं अंडर-17 में रिशान जालोरी ने मोलेक कर कंगारिया को 3-2 से, अंडर-15 में फरीद अन्द्रावी ने श्लोक सोमानी को 3-0 से हरा तीसरे राउण्ड में जगह बना ली।
अंडर-19 में रविन्द्रन और ईशा को शीर्ष वरीयता :
स्क्वैश रैकेट फेडरेशन ऑफ इंडिया की उपाध्यक्ष सुरभि मिश्रा ने बताया कि मुख्य ड्रॉ के मुकाबले बुधवार को सायं शुरू होंगे। मुख्य ड्रॉ में अंडर-19 बॉयज में मलेशिया के कोहिन रविन्द्रन को शीर्ष वरीयता दी गई है, वहीं गर्ल्स में भारत की ईशा श्रीवास्तव को टॉप रैंकिंग मिली है। अंडर-17 बॉयज में सुभाष चौधरी और गर्ल्स में आराध्या पोड़वाल, बॉयज अंडर-15 में श्रेयांस झा और गर्ल्स में वसुंधरा नानगरे, बॉयज अंडर-13 में शयन समतानी और गर्ल्स में दिव्यांशी जैन तथा बॉयज अंडर-11 में तिलकवीर कपूर और गर्ल्स में कीर्ति प्रधा जूनिवर बाला को शीर्ष वरीयता दी गई है।

Comment List