फिट इंडिया की तर्ज पर अब फिट राजस्थान : युवाओं को खेलों से जोड़ने की बड़ी पहल, मनरेगा के जरिए 9 हजार से ज्यादा पंचायतों में बने खेल मैदान, 13 जिलों में गठित हुए यूथ क्लब
खेल परिषद भेज रही है खेल उपकरण
राजस्थान में युवाओं को फिट और सक्रिय रखने के लिए केंद्र सरकार के 'फिट इंडिया' कार्यक्रम की तर्ज पर 'फिट राजस्थान' अभियान को तेज गति से आगे बढ़ाया जा रहा है।
जयपुर। अब राजस्थान में भी युवाओं को फिट और सक्रिय रखने के लिए केंद्र सरकार के 'फिट इंडिया' कार्यक्रम की तर्ज पर 'फिट राजस्थान' अभियान को तेज गति से आगे बढ़ाया जा रहा है। राज्य सरकार ने इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत मनरेगा के माध्यम से 9300 से अधिक पंचायतों में खेल मैदान तैयार कर दिए हैं, जबकि शेष पंचायतों में कार्य प्रगति पर है। राजस्थान खेल परिषद की ओर से सभी पंचायतों को खेल सामग्री भेजी जा रही है, ताकि स्थानीय युवा इन मैदानों पर नियमित रूप से खेलों में भाग लें और शारीरिक रूप से सशक्त बनें।
युवा शक्ति को खेलों से जोड़ने का प्रयास :
'फिट राजस्थान' कार्यक्रम की शुरूआत तो वर्ष 2022 में हो गई थी, लेकिन 2025 में इसकी रफ्तार तेज हुई है। भारत दुनिया का सबसे युवा देश है। इस देश की आबादी का सबसे बड़ा भाग युवाओं का है। इस युवा शक्ति को खेलों से जोड़कर ही उन्हें स्वस्थ, अनुशासित और सशक्त बनाया जा सकता है। युवाओं में महिलाएं भी हैं, युवा भी हैं, गरीब भी हैं और किसान भी हैं भी हैं। इन सभी को इस योजना से जोड़कर स्वस्थ और सशक्त प्रदेश बनाना लक्ष्य है।
बिहार मॉडल बना आदर्श :
बिहार प्रदेश ने केन्द्र की इस महती योजना पर अच्छा कार्य किया है। बिहार मॉडल को आदर्श मानते हुए राजस्थान में भी उसी दिशा में काम किया जा रहा है। हर पंचायत में युवाओं के लिए मंच तैयार किया जा रहा है, जिससे गांव के स्तर पर भी खेल संस्कृति का विकास हो सके। राजस्थान खेल परिषद की ओर से पंचायतों को भेजी जा रही स्पोर्ट्स किट में फुटबॉल, वालीबॉल, बास्केटबॉल, हैंडबॉल के अलावा इनके नेट्स भी हैं। इसके अलावा जहां जिस खेल से संबंधित खिलाड़ी होंगे, उन्हें खेल उपकरण मुहैया कराए जाएंगे।
तेरह जिलों में बने यूथ क्लब :
राज्य सरकार की योजना के अनुसार हर ग्राम पंचायत में 'यूथ क्लब' का गठन किया जा रहा है, जिनका समन्वय ग्राम विकास अधिकारियों को सौंपा गया है। राजस्थान खेल परिषद की सूचना के मुताबिक वर्तमान में तेरह जिलों की सभी पंचायतों में यूथ क्लबों का गठन किया जा चुका है, जबकि 16 जिलों में यूथ कोऑर्डिनेटर नियुक्त किए जा चुके हैं, जो तेजी से काम में जुटे हैं।
खेलों में उत्कृष्ट होगा प्रदर्शन : डॉ. नीरज
इस संबंध में राजस्थान खेल परिषद के अध्यक्ष डॉ. नीरज कुमार पवन का कहना है कि जब खेल मैदान होंगे, युवाओं की टीमें होंगी और खेल सुविधाएं मिलेंगी, तब गांव के युवा भी शहरों की तरह खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकेंगे। राज्य सरकार का उद्देश्य है कि हर गांव से खिलाड़ी निकले और राज्य और देश का नाम रोशन करे। उन्होंने कहा कि फिट राजस्थान के जरिए सरकार सिर्फ फिटनेस नहीं, बल्कि गांव-गांव में खेल संस्कृति की नींव रख रही है।

Comment List