हैंडबॉल खेल को बढ़ावा देगा प्रसार भारती, समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर किए हस्ताक्षर
बढ़ेगी लोकप्रियता
प्रसार भारती ने हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया (एचएआई) के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।
जयपुर। देश भर में हैंडबॉल को बढ़ावा देने के लिए एक ऐतिहासिक कदम में प्रसार भारती ने हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया (एचएआई) के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। यह समझौता तीन वर्षों की अवधि के लिए है, जिसके तहत प्रसार भारती डीडी स्पोर्ट्स, वेव्स ओटीटी और अन्य पीबी प्लेटफार्मों पर एचएआई द्वारा आयोजित सभी अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय हैंडबॉल आयोजनों का निर्माण और प्रसारण करेगा। समझौता ज्ञापन पर प्रसार भारती के सीईओ गौरव द्विवेदी और एचएआई के कार्यकारी निदेशक आनंदेश्वर पांडेय ने प्रसार भारती के अध्यक्ष नवीन कुमार सहगल की मौजूदगी में हस्ताक्षर किए।
हैंडबाल के नए युग की शुरुआत :
प्रसार भारती के अध्यक्ष नवीन सहगल ने कहा कि यह भारत में हैंडबॉल के लिए एक नए युग की शुरूआत है। हमें विश्वास है कि मजबूत मीडिया और संस्थागत साझेदारियों के साथ भारतीय एथलीट वैश्विक स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे। वहीं सीईओ गौरव द्विवेदी ने कहा कि यह साझेदारी भारत में उभरते खेलों को समर्थन और पोषण देने के लिए प्रसार भारती की प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है। हम हैंडबॉल को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वह मंच और दृश्यता देने का लक्ष्य रखते हैं जिसके वह हकदार हैं।
बढ़ेगी लोकप्रियता :
हैंडबॉल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के सीईओ आनंदेश्वर पांडेय ने कहा कि यह समझौता ज्ञापन हैंडबॉल को ग्रासरूट और अभिजात स्तर पर लोकप्रिय बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। डीडी स्पोर्ट्स पर निरंतर कवरेज युवाओं को प्रेरित करेगा और देश भर में इस खेल की लोकप्रियता में इजाफा होगा। वहीं एचएआई के महासचिव डॉ. तेजराज सिंह ने कहा कि प्रसार भारती के सहयोग से हैंडबाल अब देशभर में लाखों दर्शकों तक पहुंचेगा। इस मौके पर रेफरी बोर्ड के अध्यक्ष जसबीर सिंह, पूर्व भारतीय कप्तान नवीन पूनिया और महिला टीम की गोलकीपर दीक्षा कुमारी भी मौजूद थीं।

Comment List