प्रो कबड्डी लीग : घरेलू मैदान पर जयपुर का पहला मुकाबला बेंगलुरु बुल्स से, जीत के इरादे से होम ग्राउण्ड पर पहुंचे पिंक पैंथर्स
फैंस का समर्थन अहम
प्रो कबड्डी लीग के सीजन-12 में अपने होम ग्राउण्ड पर पहुंचे जयपुर पिंक पैंथर्स का इरादा अपनी जीत की लय को बरकरार रखना होगा।
जयपुर। प्रो कबड्डी लीग के सीजन-12 में मंगलवार की रात गुजरात जायंट्स पर रोमांचक जीत के साथ अपने होम ग्राउण्ड पर पहुंचे जयपुर पिंक पैंथर्स का इरादा अपनी जीत की लय को बरकरार रखना होगा। पिंक पैंथर्स टीम आज दोपहर बाद जयपुर पहुंची। जयपुर में उनका पहला मुकाबला शुक्रवार को बेंगलुरु बुल्स से होगा। गुजरात के खिलाफ रोमांचक टाइब्रेकर में गोल्ड रेड के जरिए जीत दिलाने वाले टीम के स्टार रेडर नितिन कुमार ने कहा कि जयपुर टीम का होम ग्राउण्ड है और हम यहां अपनी जीत की लय को बरकरार रखेंगे।
नितिन ने होम लेग को लेकर कहा कि पिंक पैंथर्स इस लय को आगे बढ़ाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे करीबी मैच में जीत हमें आत्मविश्वास देती है। अब हम जयपुर लौटे हैं और अपने फैन्स के सामने खेलना हमें और ज्यादा जोश देगा।
आरसीए ने नहीं किया उपयोग, अब पिंक पैंथर्स करेंगे इंडोर में प्रैक्टिस :
आरसीए की एडहॉक कमेटी ने तो बरसात के दौरान अपने इंडोर प्रैक्टिस हॉल का उपयोग नहीं किया और ट्रेनिंग कैंप में देरी होती रही लेकिन अब इस हॉल का उपयोग पिंक पैंथर्स अपने जयपुर सत्र की तैयारी के लिए करेंगे। बुधवार को इंडोर प्रैक्टिस हॉल में साफ-सफाई कर कबड्डी के मैट बिछाने की तैयारी चल रही थी। पिंक पैंथर्स गुरुवार से यहां अपनी प्रैक्टिस शुरू करेंगे।
फैंस का समर्थन अहम : रेडू
पिंक पैंथर्स के हेड कोच नरेन्द्र रेडू ने कहा कि फैन्स का समर्थन अहम रहता है। उन्होंने कहा कि हम जीत के साथ जयपुर लेग में आए हैं। जयपुर में हमारे समर्थकों की ऊर्जा बेहद महत्वपूर्ण होगी और हम उन्हें गर्व महसूस कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं। दो जीत और दो हार के साथ पिंक पैंथर्स अब अपने घरेलू मैदान के फायदे को सीजन के बाकी हिस्से के लिए एक मजबूत शुरूआत में बदलने की कोशिश करेंगे।

Comment List