राजस्थान को पहली बार मिली खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की मेजबानी, प्रदेश के इतिहास का सबसे बड़ा बहु-खेल आयोजन होगा
देशभर से 8 हजार से अधिक खिलाड़ी और अधिकारी शिरकत करेंगे
राजस्थान को पहली बार खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की मेजबानी मिल गई है।
जयपुर। राजस्थान को पहली बार खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की मेजबानी मिल गई है। प्रदेश के खेलमंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने मंगलवार को यह घोषणा की कि केंद्रीय खेल मंत्रालय से मेजबानी का आधिकारिक पत्र प्राप्त हो गया है। यह आयोजन प्रदेश के इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा बहु-खेल आयोजन होगा, जिसमें देशभर से आठ हजार से अधिक खिलाड़ी और अधिकारी भाग लेंगे। आयोजन की संभावित तिथि 8 से 20 नवंबर के बीच तय की गई है।खेलमंत्री कर्नल राज्यवर्धन ने कहा कि यह राजस्थान के लिए गर्व का क्षण है। उन्होंने बताया कि राजस्थान खेल परिषद के साथ राजस्थान विश्वविद्यालय और पूर्णिमा यूनिवर्सिटी इस आयोजन के सह-मेजबान होंगे। इस अवसर पर राजस्थान खेल परिषद के अध्यक्ष नीरज कुमार पवन और सचिव राजेन्द्र सिंह सिसोदिया भी उपस्थित रहे।
25 खेलों का होगा आयोजन :
खेलमंत्री ने बताया कि इस प्रतियोगिता में कुल 25 खेल प्रस्तावित किए गए हैं, जिनमें कुछ बदलाव भी संभव है। प्रस्तावित खेलों में तीरंदाजी, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, बॉक्सिंग, फेंसिंग, फुटबॉल, हॉकी, जूडो, कबड्डी, तैराकी, टेबल टेनिस, टेनिस, वॉलीबॉल, वेटलिफ्टिंग, कुश्ती, रग्बी, योगासन, मलखंब, निशानेबाजी, साइक्लिंग, हैंडबॉल, शतरंज, स्क्वैश और वुशू शामिल हैं।
चुने गए प्रमुख खेल स्थल :
खेलों के लिए जिन प्रमुख स्थलों का चयन किया गया है, उनमें सवाई मानसिंह स्टेडियम, राजस्थान विश्वविद्यालय, पूर्णिमा विश्वविद्यालय, विद्याधर नगर स्टेडियम, जगतपुरा शूटिंग रेंज और राजस्थान पुलिस अकादमी के ग्राउंड शामिल हैं। भारतीय खेल प्राधिकरण के डिप्टी डायरेक्टर श्रीनिवास मालेकर ने हाल ही में इन स्थलों का निरीक्षण कर संतोषजनक रिपोर्ट दी थी।
कर्नल राज्यवर्धन ने बताया कि आयोजन के लिए राज्य के पास चार से पांच माह का समय है, जिसके दौरान आवश्यक इंफ्रास्ट्रक्चर को दुरुस्त किया जाएगा। इसके अलावा केंद्र और राज्य सरकार के सहयोग से नया ढांचा भी विकसित किया जाएगा। आयोजन पर केंद्र सरकार की ओर से लगभग 20 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे, वहीं राज्य सरकार से भी बजट आवंटन की मांग की जाएगी।
अंतरराष्ट्रीय स्तर की होगी मेजबानी :
खेलमंत्री ने भरोसा जताया कि राजस्थान में यह आयोजन अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाओं के साथ होगा। कॉमनवेल्थ और एशियाड जैसे आयोजनों की तर्ज पर खेल सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। मेहमान खिलाड़ियों को थ्री और फोर स्टार होटलों में ठहराया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस आयोजन के जरिए राजस्थान को देश में एक आदर्श मेजबान के रूप में स्थापित किया जाएगा, जिससे भविष्य में अन्य बहु-खेल आयोजनों की मेजबानी भी संभव हो सकेगी।

Comment List