राजस्थान वालीबॉल संघ ने किया रामानन्द चौधरी का सम्मान, प्रदेश में वालीबॉल के विकास को प्रतिबद्ध, जल्दी ही घोषित करेंगे राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं का कलैंडर
राजस्थान से लगातार चौथी बार
वालीबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के चुनावों में महासचिव बने राजस्थान के रामानंद चौधरी का राजस्थान वालीबॉल संघ की ओर से सम्मान किया गया।
जयपुर। करीब ढाई वर्षों तक एडहॉक कमेटी के संचालन के बाद हाल ही में हुए वालीबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के चुनावों में महासचिव बने राजस्थान के रामानंद चौधरी का राजस्थान वालीबॉल संघ की ओर से सम्मान किया गया। दिल्ली में हुए चुनावों में राष्ट्रीय महासचिव पद पर निर्वाचित हुए रामानंद को सवाई मानसिंह इंडोर स्टेडियम में आयोजित समारोह में क्रीड़ा भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व ओलंपियन गोपाल सैनी तथा राजस्थान ओलंपिक संघ (व्यास गुट) के अध्यक्ष अनिल व्यास ने साफा पहनाकर और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इससे पहले रामानंद को जुलूस के रूप में एसएमएस स्टेडियम लाया गया। रामानंद चौधरी ने इस अवसर पर कहा कि वे देश में वॉलीबॉल खेल के विकास और राजस्थान के खिलाड़ियों को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय मंच देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही फेडरेशन की कार्यकारिणी की बैठक बुलाकर आगामी सत्र की प्रतियोगिताओं का कैलेंडर जारी किया जाएगा।
समारोह में रहे यह लोग मौजूद :
सम्मान समारोह में क्रीड़ा भारती के प्रांतीय संयोजक मेघ सिंह, राजस्थान वॉलीबॉल संघ की महासचिव अंजू जाखड़, राजस्थान जूडो एसोसिएशन के महासचिव महिपाल ग्रेवाल, स्क्वैश फेडरेशन ऑफ इंडिया की उपाध्यक्ष सुरभि मिश्रा, ओलंपिक संघ के भंवरलाल शर्मा, मनमोहन जायसवाल, रामगोपाल कटारिया, पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी अशोक छक्कड़ और मालती चौहान समेत बड़ी संख्या में खेल अधिकारी और वर्तमान व पूर्व खिलाड़ी मौजूद थे।
राजस्थान से लगातार चौथी बार :
यह लगातार चौथा अवसर है जब किसी राजस्थानी को फेडरेशन के राष्ट्रीय महासचिव पद की जिम्मेदारी मिली है। रामानंद से पहले रामावतार जाखड़ (दो बार) और अनिल चौधरी इस पद पर रह चुके हैं। 1980 और 1990 के दशक में एमएल शर्मा ने भी लंबे समय तक महासचिव पद पर कार्य किया था।
Comment List