राजस्थान के घरेलू क्रिकेट सत्र की शुरुआत चैलेंजर ट्रॉफी से : 1 अगस्त से 150 खिलाड़ियों का फिटनेस कैंप, 7 को चुनी जाएंगी 8 टीमें, 16 से लीग मैच
रणजी ट्रॉफी के चार मुकाबले जयपुर में
राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (आरसीए) का घरेलू क्रिकेट सत्र 16 अगस्त को आठ टीमों के बीच चैलेंजर ट्रॉफी मैचों से होगा। इ
जयपुर। राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (आरसीए) का घरेलू क्रिकेट सत्र 16 अगस्त को आठ टीमों के बीच चैलेंजर ट्रॉफी मैचों से होगा। इससे पहले 1 से 6 अगस्त तक जयपुर में 150 खिलाड़ियों का फिटनेस कैंप लगाया जाएगा। सीनियर सलेक्शन कमेटी 7 अगस्त को चैलेंजर के लिए 8 टीमों का चयन करेगी और उनके बीच लीग मुकाबले 16 से 28 अगस्त तक खेले जाएंगे। आरसीए की एडहॉक कमेटी के कन्वीनर डीडी कुमावत ने शुक्रवार को सीनियर चयनकर्ताओं के साथ मीटिंग के बाद कलैंडर की घोषणा की। राजस्थान को अपना पहला रणजी ट्रॉफी मैच 15 से 18 अक्टूबर तक छत्तीसगढ़ के खिलाफ खेलना है। इससे पहले 31 अगस्त को चयन समिति 25 खिलाड़ियों का चयन करेगी, जिनका कैंप और प्रैक्टिस मैच 3 से 30 सितम्बर तक चलेंगे। इसके बाद 20 चयनित खिलाड़ियों का कैंप 1 से 11 अक्टूबर तक चलेगा।
टी-20 चैलेंजर लीग 1 नवम्बर से :
मुश्ताक अली टी-20 राष्ट्रीय टूर्नामेंट से पहले 4 टीमों के बीच राजस्थान की टी-20 लीग का आयोजन 1 से 3 नवम्बर तक किया जाएगा। इसके आधार पर चयनित 25 खिलाड़ियों और रणजी ट्रॉफी टीम का कैंप 15 से 22 नवम्बर तक चलेगा। इसके बाद मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट के लिए 15 सदस्यीय राजस्थान टीम चुनी जाएगी। राजस्थान का पहला मुकाबला 26 नवम्बर को तमिलनाडु से है।
यह घरेलू मैच भी होंगे :
1) अंडर-23 स्टेट चैंपियनशिप 1 से 12 सितम्बर, चैलेंजर (3 दिवसीय) 16 से 22 सितम्बर, कैंप (25 खिलाड़ी) 1 से 4 अक्टूबर, कैम्प (15 खिलाड़ी) 5 से 12 अक्टूबर।
2) अंडर-19 स्टेट चैंपियनशिप 14 अगस्त से 4 सितमबर, 30 खिलाड़ियों का कैंप 17 से 27 सितम्बर, 20 खिलाड़ियों का कैंप 28 सितम्बर से 5 अक्टूबर।
3) अंडर-19 डेज ट्रॉफी चैलेंजर के बाद कैंप 5 से 12 नवम्बर।
4) अंडर-16 स्टेट चैंपियनशिप 1 से 18 सितम्बर, 6 टीमों के बीच थ्री डे चैलेंजर मैच।
रणजी ट्रॉफी के चार मुकाबले जयपुर में :
जयपुर में- विरुद्ध छत्तीसगढ़ 15 से 18 अक्टूबर, विरुद्ध मुम्बई 1 से 4 नवम्बर, विरुद्ध दिल्ली 16 से 19 नवम्बर, विरुद्ध हिमाचल 22 से 26 जनवरी।
बाहर- विरुद्ध जम्मू-कश्मीर 25 से 28 अक्टूबर, विरुद्ध हैदराबाद 8 से 11 नवम्बर, विरुद्ध पांडिचेरी 29 जनवरी से 1 फरवरी।

Comment List