आरडी बाहेती जिला बैडमिंटन प्रतियोगिता : अन्वी, श्रेयांस व जयवर्धन को खिताब
खिलाड़ियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया
अन्वी राठौर ने आरडी बाहेती जयपुर जिला ओपन बैडमिंटन प्रतियोगिता में महिला एकल का खिताब जीत लिया।
जयपुर। अन्वी राठौर ने एसएमएस स्टेडियम के बैडमिंटन हॉल में खेली जा रही आरडी बाहेती जयपुर जिला ओपन बैडमिंटन प्रतियोगिता में महिला एकल का खिताब जीत लिया।
लड़कों के अंडर 15 आयु वर्ग में श्रेयांश चौधरी अंडर 17 आयु वर्ग में जयवर्धन सिंह चैंपियन बने। सुबह खेले गए महिला एकल फाइनल में अन्वी राठौर ने लगभग एक घंटे चले फाइनल में उत्सवा पालेट को 15-21, 21-15, 21-8 से पराजित कर खिताब जीता। वहीं बालकों के अंडर-15 आयु वर्ग के फाइनल में श्रेयांश चौधरी ने सनी जांगिड़ को 16- 21, 21-11, 21- 8 से व अंडर-17 एकल फाइनल में जयवर्धन सिंह ने देवाशीष प्रजापत को सीधे गेमों में 21-14, 21 -19 से हरा खिताब अपने नाम किया।
मुख्य अतिथि आर डी बाहेती ट्रस्ट के प्रदीप बाहेती व जिला बैडमिंटन संघ के सचिव मनोज दासोत ने सभी फाइनल में पहुंचे खिलाड़ियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। प्रतियोगिता के आयोजन सचिव अतुल गुप्ता के अनुसार बुधवार को अंडर-15, 17 व सीनियर वर्ग के युगल के क्वार्टरफाइनल मैच खेले गए। युगल वर्ग के सेमीफाइनल व फाइनल गुरुवार को खेले जाएंगे। इनके अलावा पुरुष एकल ,अंडर 15 लड़कियों का एकल व अंडर 17 लड़कियों का एकल फाइनल भी गुरुवार को खेले जाएंगे। गुरुवार को प्रातकालीन सत्र में सुबह 9:00 बजे से अंडर 11 अंडर 13 के एकल मुकाबले खेले जाएंगे।

Comment List