ला लिगा में बार्सिलोना 4-3 से जीती, एमबापे की हैट्रिक के बावजूद रियल मैड्रिड पराजित
एमबापे ने दिलाई बढ़त
किलियन एमबापे की हैट्रिक के बावजूद रियल मैड्रिड को ला लिगा के एल-क्लासिको में हार का सामना करना पड़ा।
बार्सिलोना। किलियन एमबापे की हैट्रिक के बावजूद रियल मैड्रिड को ला लिगा के एल-क्लासिको में हार का सामना करना पड़ा। बार्सिलोना ने रियल मैड्रिड को 4-3 से हराया। राफिन्हा ने 2 गोल दागे। वहीं एरिक गार्सिया और लामिन यमान ने 1-1 गोल किया। एल-क्लासिको में जीत के साथ बार्सिलोना ने ला लिगा अंक तालिका में शीर्ष स्थान मजबूत कर ली। दूसरे नंबर पर मौजूद रियल मैड्रिड अब बार्सिलोना से 7 अंकों से पीछे हो गई।
एमबापे ने दिलाई बढ़त :
मैड्रिड ने मजबूत शुरूआत की। 5वें ही मिनट में एमबापे ने पेनल्टी को गोल में बदल अपनी टीम को बढ़त दिला दिलाई। उन्होंने 11 मिनट बाद फिर गोल बना रियल मैड्रिड को 2-0 से आगे कर दिया।2 गोल से पिछड़ने के बाद बार्सिलोना ने वापसी की। 19वें मिनट में एरिक गार्सिया ने गोल दागा और टीम का खाता खोला।

Comment List