मयंक के शतक से जीती आरएस क्रिकेट अकादमी, वंश शर्मा ने भी खेली 96 रनों की शानदार पारी
जेसीए ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया
मयंक परमार की नाबाद 115 रन की शानदार शतकीय पारी की बदौलत आरएस क्रिकेट एकेडमी ने जेसीए हॉक्स को 5 विकेट से हराया। जेसीए हॉक्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 271 रन बनाए। जवाब में आरएस ने लक्ष्य हासिल कर लिया। वंश शर्मा ने 96 रन का अहम योगदान दिया।
जयपुर। मयंक परमार नाबाद (115 रन) के शानदार शतक की बदौलत आरएस क्रिकेट एकेडमी ने जेसीए हॉक्स टीम को 5 विकेट से शिकस्त दी।
आरसीए क्रिकेट मैदान पर आरएस-जेसीए हॉक्से के बीच खेले गए मैच में जेसीए ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। जिसमें रूद्राक्ष मोगरा-(60), अजित सिंह (43), सिद्धार्थ (41), यश (37), रोहित-(29), अभिषेक (24) रनों की पारी खेल 20 ओवर में टीम को 271 रनों के मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। आरएस के लिए अर्णव वशिष्ट ने 3, रामसिंह परमार-राघव यादव और दिनेश ने एक-एक विकेट लिए।
271 रनों का पीछा करने उतरी आरएस के मयंक परमार 42 गेंदो पर 11 चौकों और 10 छक्के मारकर 115 रनों की शानदार पारी खेली इस जीत में उनका साथ देकर वंश शर्मा-96, मोहित-28, प्रधान सिंह-14 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाई। जेसीए की ओर से गेंदबाजी में नितिन शर्मा ने 3 तो चित्रांशु सोनी ने एक विकेट लिया।

Comment List