सचिन सर्जेराव खिलाड़ी ने गोला फेंक स्पर्धा में जीता रजत पदक
भारतीय शॉटपुट एथलीट सचिन सर्जेराव खिलाड़ी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पेरिस पैरालंपिक की गोला फेंक स्पर्धा में एशियाई रिकार्ड के साथ रजत पदक जीत लिया हैं।
पेरिस। भारतीय शॉटपुट एथलीट सचिन सर्जेराव खिलाड़ी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पेरिस पैरालंपिक की गोला फेंक स्पर्धा में एशियाई रिकार्ड के साथ रजत पदक जीत लिया हैं।
आज यहां हुए मुकाबले में सचिन सर्जेराव खिलाड़ी ने शॉटपुट एफ46 में 16.32 मीटर थ्रो के साथ रजत पदक अपने नाम किया। इसी के साथ भारत की झोली में 21वां पदक आ गया है।
इस बीच, हमवतन मोहम्मद यासीर और रोहित कुमार 14.21 मीटर और 14.10 मीटर के थ्रो के साथ 8वें और 9वें स्थान पर रहे।
कनाडा के पैरा एथलीट ग्रेगरी स्टीवर्ट ने 16.38 मीटर थ्रो के साथ स्वर्ण और क्रोएशिया के लुका बाकोविच ने 16.27 मीटर के व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ कांस्य पदक जीता।
Related Posts
Post Comment
Latest News
कोहरे के कारण एयरपोर्ट पर रुकी फ्लाइट
15 Jan 2025 14:20:20
यात्रियों को इस देरी के कारण असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।
Comment List