जयपुर की सीनियर एथलेटिक्स टीम का चयन ट्रायल संपन्न, 60 से अधिक एथलीटों का किया चयन
चयन ट्रायल में 150 से अधिक एथलीटों ने भाग लिया
राजस्थान एथलेटिक्स एसोसिएशन के तत्वावधान में जयपुर जिले की सीनियर एथलेटिक्स टीम की चयन ट्रायल एसएमएस स्टेडियम के एथलेटिक्स ट्रैक पर किया गया।
जयपुर। राजस्थान एथलेटिक्स एसोसिएशन के तत्वावधान में जयपुर जिले की सीनियर एथलेटिक्स टीम की चयन ट्रायल एसएमएस स्टेडियम के एथलेटिक्स ट्रैक पर किया गया। राजस्थान एथलेटिक्स एसोसिएशन द्वारा नियुक्त चयन समिति के संयोजक कार्तिकेय शर्मा एवं डॉ. रामनिवास की देखरेख में संपन्न हुई इस चयन ट्रायल में 150 से अधिक एथलीटों ने भाग लिया।
ट्रायल्स के दौरान इवेंट्स में प्रदर्शन के आधार पर 60 से अधिक धावकों का चयन किया गया। चयनित खिलाड़ी अजमेर 18 व 19 जून में आयोजित होने वाली राजस्थान राज्य सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप हिस्सा लेंगे। चयनित किए गए खिलाड़ियों में 100 मीटर दौड़ में सुशील शर्मा, वीरेंद्र सिंह, अजहर अहमद, ऋषिता कौर, कशिश, 200 मीटर दौड़ में राकेश बाजिया, किशन, सुशील शर्मा, ऋषिता कौर और नीतू चौधरी, 400 मीटर दौड़ में लोकेश सिंह, उत्तम कुमार, योगेश, इतिका, सुनिष्ठा मिश्रा, मुस्कान, 800 मीटर दौड़ में अविरल तिवारी, अजीत, अंकित, कुमकुम, प्रतिभा, ऋतु, 1500 मीटर में अजीत, तेजवीर सिंह, आशीष शर्मा, प्रतिभा, 5000 मीटर दौड़ में कानाराम जाट, तेजवीर सिंह, सुनील यादव, पूजा बैरवा, दीपिका जांगिड और 10000 मीटर दौड़ में दीपक कुमार, मानव शर्मा, कानाराम जाट, पूजा बैरवा, दीपिका जांगिड, गोला फेंक में शक्ति सिंह, सिद्धार्थ चौधरी, शोएब खान, सुमन शर्मा, अर्पिता गुर्जर, हैमर थ्रो में नीरज कुमार, शुभम कुमावत, डिस्कस थ्रो में भानु शर्मा, दीपक चौधरी, मोहित शर्मा, प्रियांशी कुल्हार, भाला फेंक में यशवीर सिंह, उत्सव, राहुल चौधरी, संजना चौधरी, लम्बी कूद में गौतम जांगिड, विकास चौधरी, दिनेश कुमार, प्रिया राठौर, ट्रिपल जंप में रामकृष्ण सैनी, मनीष, रिंकू चौधरी, ऊची कूद में राहुल चौधरी, 110 मीटर हर्डल में राकेश बाजिया, नीरज कुमावत, 100 मीटर हर्डल में आयुषी शुक्ला, नीतू चौधरी, 400 मीटर हर्डल में राहुल लोहिया, अजय सिंह, रविन्द्र कुमार व सीमा गोरा, 3000 मीटर स्टीपलचेज में रामलाल चौधरी, राजेश बुनकर, अनु सैनी, तथा रेस वॉक में कोमल गुर्जर का चयन किया गया। सभी चयनित खिलाड़ी 17 जून को अजमेर में राजस्थान राज्य सीनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता हेतु रिपोर्ट करेंगे।
Comment List