जापान ओपन में अंतिम चार में पहुंचे सेन, प्रणय का सफर समाप्त
भारत के स्टार शटलर लक्ष्य सेन ने जापान के कोकी वातानाबे को 21-15,21-19 से हरा कर जापान ओपन सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।
टोक्यो। भारत के स्टार शटलर लक्ष्य सेन ने जापान के कोकी वातानाबे को 21-15,21-19 से हरा कर जापान ओपन सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। सेमीफाइनल में उनका मुकाबला अब इंडोनेशिया के जोनाथन क्रिस्टी से होगा।
दूसरी ओर एक अन्य एकल मुकाबले में एचएस प्रणय दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसेन से संघर्षपूर्ण मुकाबले में 19-21,21-18,21-8 से हार कर रेस से बाहर हो गये जबकि सात्विक साइराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी को भी हार का सामना करना पड़ा।
दुनिया के 13वें नंबर के खिलाड़ी सेन को जापानी प्रतिद्धंदी के सामने ज्यादा परेशानी का सामना नहीं करना पडा। उन्होने पहला गेम क्रास कोर्ट में दो शानदार रिटर्न के साथ अपने नाम किया। दूसरे गेम में वातानाबे ने थोड़ा संघर्ष किया मगर भारतीय दिग्गज के सामने अंतत: उन्हे हथियार डालने पड़े।
उधर, सात्विक साइराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारतीय जोड़ी को ओलंपिक चैम्पियन चीनी ताइपै के ली यांग और वांग चि लान ने 21-15, 23-25, 21-16 से हराया।

Comment List