राजस्थान के छह खिलाड़ी सेमीफाइनल में, शहाना-रश्मिका, अमेरिका के शयान अंतिम चार में
यूएस और मलेशियाई खिलाड़ी आगे बढ़े
राजस्थान के छह खिलाड़ियों ने अपने क्वार्टर फाइनल मुकाबले जीत नार्दन स्लैम 2025 स्क्वैश चैंपियनशिप में अपनी- अपनी कैटेगरी के सेमी फाइनल में प्रवेश कर लिया।
जयपुर। दिव्यांशी जैन और धैर्य गोगिया सहित राजस्थान के छह खिलाड़ियों ने अपने क्वार्टर फाइनल मुकाबले जीत नार्दन स्लैम 2025 स्क्वैश चैंपियनशिप में अपनी- अपनी कैटेगरी के सेमी फाइनल में प्रवेश कर लिया। दिव्यांशी ने गर्ल्स अंडर-13 के क्वार्टर फाइनल में एवा पारीक को सीधे सेटों में 3-0 से पराजित किया, वहीं धैर्य ने अंडर-13 बॉयज में मलेशिया के कोविन सुरेन्द्रन को 3-1 से शिकस्त दी। प्रभव बाजोरिया ने ऋषभ श्याम को कड़े मुकाबले में 3-2 से हरा अंतिम चार में जगह बनाई। बॉयज अंडर-11 में वीर श्रृंगी ने अरिता देवनाथ को 3-1 से व बॉयज अंडर-17 में सुभाष चौधरी ने अगस्त बंसल को 3-1 से शिकस्त दी। राजस्थान की गौरी जायसवाल ने डी. नित्या श्री को 3-2 से हरा गर्ल्स अंडर- 15 के सेमी फाइनल में प्रवेश किया।
महिला वर्ग में निरुपमा, पूजा, शमीना और सान्या अंतिम 4 में: सोमवार को टॉप सीड अंजली सेमवाल को हरा उलटफेर करने वाली सानवी बाटर मंगलवार को क्वार्टर फाइनल में सान्या वत्स से 1-3 से हरा गई, वहीं निरुपमा दुबे ने ईशा श्रीवास्तव को 3-0 से, पूजा आरती ने आराधना कस्तूरी राज को 3-0 से और शमिना रियाज ने आराध्या पोरवाल को 3-1 से हरा सेमी फाइनल में जगह बना ली।
यूएस और मलेशियाई खिलाड़ी भी आगे बढ़े : इस बीच अमेरिका के शयान समतानी ने अर्जुन कनौरिया को 3-0 से हरा अंडर-13 बॉयज के अंतिम चार में जगह बनाई। वहीं गर्ल्स अंडर-11 में मलेशिया के शहाना इस्ट्रीथरन ने आर्ना राव को 3-2 से और गर्ल्स अंडर-17 में मलेशिया की रश्मिका श्री रघु ने काश्वी मंगल को 3-1 से हरा सेमी फाइनल में प्रवेश किया।

Comment List