शुभमन गिल चौथे नंबर पर करेंगे बल्लेबाजी : रिषभ पंत
जायसवाल-राहुल करेंगे ओपनिंग
भारतीय टीम के उपकप्तान रिषभ पंत ने कहा कि कप्तान शुभमन गिल विराट कोहली की जगह चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे।
लंदन। भारतीय टीम के उपकप्तान रिषभ पंत ने कहा कि कप्तान शुभमन गिल विराट कोहली की जगह चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे। पंत ने कहा कि अभी टीम ने यह तय नहीं किया है कि तीसरे नंबर पर कौन उतरेगा। यह वह स्थान है जहां पिछली बार गिल बल्लेबाजी कर रहे थे। तीसरे नंबर वापसी कर रहे करुण नायर और पदार्पण का इंतजार कर रहे बी साई सुदर्शन का नाम है। पंत के बाद पांचवें नंबर पर एक और विशेषज्ञ बल्लेबाज की आवश्यकता को देखते हुए, ऐसे में दोनों खिलाड़ियों को अंतिम एकादश में जगह मिल सकती है।
नायर ने की थी नंबर 3 पर बल्लेबाजी :
करुण नायर ने अभ्यास मैच में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी की थी। स्लिप कैच अभ्यास में भी वो पहली स्लिप में नजर आए, जबकि केएल राहुल, गिल और यशस्वी जायसवाल उनके बाद खड़े थे।
जायसवाल-राहुल करेंगे ओपनिंग :
जायसवाल और राहुल एक बार फिर ओपनिंग जोड़ी बनाएंगे। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत और अंत में बतौर ओपनर साथ खेला था। अगर नायर को तीसरे नंबर पर उतारा जाता है और रवींद्र जाडेजा को बतौर ऑलराउंडर लगभग तय माना जाए, तो पंत के बाद जो एक अतिरिक्त बल्लेबाज की आवश्यकता है, वो स्थान या तो सुदर्शन या फिर ऑस्ट्रेलिया में शतक लगाने वाले नितीश कुमार रेड्डी को मिल सकता है।

Comment List