दक्षिण अफ्रीका ने 27 साल के सूखे को खत्म कर जीता विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब : फाइनल में गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया, मार्करम रहे ‘प्लेयर ऑफ द’ मैच
कप्तान तेम्बा बावुमा ने 66 रन की पारी खेली
दक्षिण अफ्रीका ने शनिवार को यहां गत चैंपियल ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हरा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया।
लंदन। दक्षिण अफ्रीका ने शनिवार को यहां गत चैंपियल ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हरा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया। दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बना है। इतना ही नहीं, टीम ने 27 साल के बाद कोई आईसीसी खिताब जीता है। टीम ने 1998 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी।लंदन के लॉर्ड्स में मैच के चौथे दिन लंच से पहले दक्षिण अफ्रीका ने 282 रन का लक्ष्य 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
ऐडन मार्करम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 136 रन बनाए, जबकि कप्तान तेम्बा बावुमा ने 66 रन की पारी खेली। काइल वेरियन (4) ने 84वें ओवर में मिचेल स्टार्क के खिलाफ एक रन लेकर अपनी टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाई। डेविड बेडिंघम 21 रन बनाकर नाबाद रहे। शतकवीर ऐडन मार्करम प्लेयर ऑफ द मैच रहे। दक्षिण अफ्रीका को मिला 282 का लक्ष्य ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 218 रन बनाते हुए साउथ अफ्रीका को 282 रन का लक्ष्य दिया था। पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 212 और साउथ अफ्रीका ने 138 रन बनाए।

Comment List