राज्य स्तरीय कॉल्विन शील्ड क्रिकेट प्रतियोगिता, पाली और जैसलमेर की रोमांचक जीत
जैसलमेर 2 विकेट से जीता
क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन खेले गए मुकाबलों में पाली और जैसलमेर की टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने-अपने मैच जीत लिए।
जयपुर। श्रीगंगानगर में खेली जा रही राज्य स्तरीय सीनियर कॉल्विन शील्ड क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन खेले गए मुकाबलों में पाली और जैसलमेर की टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने-अपने मैच जीत लिए।
पाली ने धौलपुर को 1 विकेट से हराया :
बिहाणी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए पहले मैच में पाली ने धौलपुर को 1 विकेट से हराकर रोमांचक जीत दर्ज की। धौलपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 241 रन बनाए। राहुल खंडेलवाल ने 51, अमित गौतम ने 34 और रजत बघेल ने 31 रन बनाए। पाली के लिए हार्दिक मेवाड़ा ने 36 रन देकर 4 विकेट लिए। रोहित बंजारा और विजय कुमावत ने 2-2 विकेट लिए। जवाब में पाली ने मितेश जांगिड़ के नाबाद 92 रनों बदौलत 249 रन बना जीत दर्ज की। धौलपुर के लिए देवांश सिंह ने 38 रन देकर 3 विकेट लिए।
जैसलमेर 2 विकेट से जीता :
स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, टांटिया यूनिवर्सिटी ग्राउंड में खेले गए दूसरे मैच में जैसलमेर ने बीकानेर को 2 विकेट से हराया। बीकानेर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अजय गिगना (67), रिजवान (46), कन्हैयालाल (42) व जयंत (41) की पारियों की बदौलत 247 रन बनाए। जैसलमेर के लिए मोहित बोहरा, नरेंद्र सिंह और गणेश ने 2-2 विकेट लिए। जवाब में जैसलमेर ने 8 विकेट पर 248 रन बनाकर 2 विकेट से मुकाबला अपने नाम किया। नरेंद्र सिंह ने नाबाद 65 रन बनाए जबकि सिद्धार्थ पुरोहित ने 49 रनों का योगदान दिया। बीकानेर के लिए गौरव ने 3 व ज्ञान प्रकाश पुरोहित ने 2 विकेट झटके।प्रतियोगिता के आगामी मुकाबले शनिवार से श्रीगंगानगर के साथ जयपुर, उदयपुर और राजसमंद में भी खेले जाएंगे।
Comment List