राज्य सीनियर चैलेंजर ट्रॉफी : कुणाल, सलमान व जयदीप ने ठोके शतक, टीम एफ पारी में मुकुल का शतक
टीम सी को मजबूत बढ़त
राज्य सीनियर चैलेंजर ट्रॉफी में सम्पन्न चारों मैचों के अंतिम दिन सलमान खान, कुणाल सिंह राठौर, मुकुल व जयदीप ने शतक ठोक चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींचा।
जयपुर। रणजी ट्रॉफी टीम के चयन के लिए आयोजित राज्य सीनियर चैलेंजर ट्रॉफी में सम्पन्न चारों मैचों के अंतिम दिन सलमान खान, कुणाल सिंह राठौर, मुकुल व जयदीप ने शतक ठोक चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींचा।
एच को 45 रन की बढ़त :
केएल सैनी एकेडमी पर खेले गए मैच में टीम एच ने 286 रन बना टीम जी के खिलाफ 45 रनों की बढ़त हालिस की। टीम जी ने पहली पारी में 241 रन बनाए थे। खेल समाप्ति तक उसने अपनी दूसरी पारी में सलमान खान (131) के शतक की मदद से 8 विकेट पर 238 रन बना लिए थे।
टीम सी को मजबूत बढ़त :
अनंतम ग्राउंड पर कुणाल सिंह राठौर (107) और जयदीप सिंह (115) के शतकों की मदद से टीम सी ने टीम डी के खिलाफ अपनी पहली पारी में 508 रनों का विशाल स्कोर बनाया। इस प्रकार टीम सी ने पारी के आधार पर 157 रनों की मजबूत बढ़त हासिल की। टीम डी की ओर से हेमंत कुमार ने 4 व नीलेश टांक ने 3 विकेट झटकें। टीम डी ने पहली पारी में 351 रन बनाए थे।
राजभर शतक से चूका :
सोनी ग्राउंड पर रोहन राजभर (93) की शानदार बल्लेबाजी की मदद से टीम ए ने टीम बी के खिलाफ 372 रन बना पहली पारी के आधार पर 30 रनों की बढ़त हासिल की। टीम बी ने पहली पारी में 342 रन बनाए थे।
टीम एफ पारी में मुकुल का शतक :
जयपुरिया ग्राउंड पर मुकुल चौधरी (111) के शतकीय प्रहार की मदद से टीम एफ ने टीम ई के खिलाफ खेल समाप्ति तक 8 विकेट पर 306 रन बना लिए थे। अव्यांश ने 60 व अंकुश ने 46 रनों का योगदान दिया। मोहित, दिव्य प्रताप और प्रद्युमन ने दो-दो विकेट लिए । इससे पूर्व टीम ई ने अपनी पहली पारी में 519 रन बनाए थे।

Comment List