आज नेशनल सिविल सर्विसेज डे: प्रशासनिक दक्षता के साथ खेल मैदान पर भी चमके हैं कई अधिकारी

सिविल सर्विसेज टेनिस के चैंपियन हैं आईएएस नवीन महाजन, आईआरएस शिवपुरी संभाले हैं राजस्थान टेनिस संघ की कमान

आज नेशनल सिविल सर्विसेज डे: प्रशासनिक दक्षता के साथ खेल मैदान पर भी चमके हैं कई अधिकारी

कोरोना महामारी के चलते महाजन पिछले दो साल से किसी टूर्नामेंट में तो नहीं उतरे लेकिन खेल के मैदान से उनका जुड़ाव नियमित रहता है।

जयपुर। भारतीय प्रशासनिक सेवा के कई ऐसे अधिकारी राजस्थान में तैनात हैं, जिन्होंने अपनी प्रशासनिक दक्षता के साथ खेल के मैदान पर भी अपनी प्रतिभा दिखाई है। 1997 बैच के आईएएस अधिकारी और सार्वजनिक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव नवीन महाजन लम्बे समय से टेनिस से जुड़े हैं। नवीन महाजन ने 2018 और 2019 में लगातार दो बार ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज टेनिस में 45+ वर्ग में गोल्ड जीता, वहीं पुणे में 2019 में ओपन वर्ग में महाजन जयपुर के ही जगदीश तंवर के साथ रजत पदक विजेता रहे। महाजन ने बताया कि फाइनल में तब वे सूद ब्रदर्स की जोड़ी से हारे, जो यंग प्रोफेशनल खिलाड़ी हैं, और कई आईटीए खिताब जीत चुके हैं। कोरोना महामारी के चलते महाजन पिछले दो साल से किसी टूर्नामेंट में तो नहीं उतरे लेकिन खेल के मैदान से उनका जुड़ाव नियमित रहता है। सुबह पांच बजे उठना और टेनिस कोर्ट पर पहुंचना उनकी दिनचर्या का हिस्सा बना है। उन्होंने कहा कि टेनिस खेलने से उन्हें थकान नहीं बल्कि मोटिवेशन मिलता है।

शुरू कराया सीएस चैलेंज कप
करीब दस-ग्यारह साल पहले महाजन जब जयपुर कलक्टर थे, तब ही उन्होंने जयपुर में शानदार आयोजन के साथ राजस्थान में सीएस चैलेंजर्स कप की शुरुआत कराई। तब टेनिस और बैडमिंटन में कुछ ही टीमें खेलती थीं, लेकिन अब इस टूर्नामेंट में विभिन्न विभागों की 16 से 18 टीमें शिरकत करती हैं। महाजन सीएस चैलेंज कप में शुरू से ही आईएएस टीम के कप्तान हैं और टेनिस के अब तक हर संस्करण में खिताब आईएस टीम के पास ही रहा है। इसके अलावा इंटर क्लब टेनिस में महाजन जय क्लब के लिए पिछले दस साल से खिताब जीतते रहे हैं।

खिलाड़ियों के चहेते हैं विष्णु चरण
ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज टेनिस की टीम स्पर्धा में इसी साल चंडीगढ़ में रजत और पिछले साल दिल्ली में कांस्य पदक विजेता विष्णु चरण मलिक अपने सरल स्वभाव के चलते खिलाड़ियों के चहेते अफसर हैं। 2007 बैच के आईएएस अधिकारी मलिक करौली, झालावाड़, जोधपुर और उदयपुर के कलक्टर रह चुके हैं और फिलहाल डेपुटेशन पर केन्द्र सरकार के गृहमंत्रालय में जनगणना निदेशक राजस्थान के पद पर तैनात हैं। सवाई मानसिंह स्टेडियम और जयक्लब टेनिस कोर्ट्स पर मलिक को खेलते और युवा खिलाड़ियों को खेल में मदद करते देखा जा सकता है। मलिक ने बताया कि वे राजस्थान से आईएएस टीम से खेले और अब केन्द्रीय सेवा के अधिकारियों की टीम में खेल रहे हैं। राजस्थान के सीएस चैलेंज कप में भी चैंपियन बनी आईएएस टीम के पांच बार हिस्सा रह चुके हैं।

चार बार डेविस कप का आयोजन
पूर्व मुख्य आयकर आयुक्त दिलीप शिवपुरी की पहचान खिलाड़ी से ज्यादा खेल प्रशासक के रूप में रही है। लम्बे समय से राजस्थान टेनिस एसोसिएशन की कमान संभाले शिवपुरी ने प्रतिष्ठित डेविस कप का आयोजन चार बार जयक्लब कोर्ट्स पर कराया। शिवपुरी ने 1991 में इंडोनेशिया, 1994 में हालैंड, 1996 में दक्षिण अफ्रीका और 2005 में उज्बेकिस्तान के खिलाफ भारत का डेविस कप मुकाबला जयपुर में कराया।

Post Comment

Comment List

Latest News

एक साल में 13 लाख लोगों को खाद्य सुरक्षा योजना से जोड़ा : गोदारा ने विभागीय गतिविधियों पर की चर्चा, कहा- लाभार्थियों को जोड़ने की प्रक्रिया को बनाया पारदर्शी  एक साल में 13 लाख लोगों को खाद्य सुरक्षा योजना से जोड़ा : गोदारा ने विभागीय गतिविधियों पर की चर्चा, कहा- लाभार्थियों को जोड़ने की प्रक्रिया को बनाया पारदर्शी 
गिवअप अभियान में सक्षम लोगों के स्वेच्छा से खाद्य सुरक्षा सूची से नाम हटवाने के बाद पिछले एक साल में...
बिहार में धांधली कर चुनाव जीतना चाहती है भाजपा : वोट चुराने की कर रही है कोशिश, राहुल गांधी ने कहा- विशेष चुनाव पुनरीक्षण को वापस लें सरकार 
आलिया भट्ट की एक्स पर्सनल असिस्टेंट निकली ठग, पुलिस ने किया गिरफ्तार
राजस्थान यूनिवर्सिटी में छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर अनोखा प्रदर्शन, पूर्व छात्र नेताओं के लगाए कटआउट 
भ्रष्टाचार की कीमत जान देकर चुका रहे है लोग : ऐसे खराब पुल गुजरात में कैसे बन रहे हैं, केजरीवाल ने कहा- जिम्मेदार लोगों के खिलाफ हो कार्रवाई
‘सितारे जमीन पर’ फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग, दिव्यांगजनों के साथ अविनाश गहलोत ने देखी फिल्म
श्रम विरोधी नीतियों के खिलाफ देशव्यापी हड़ताल, बैंक कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन