अंडर-15 क्लब फुटबॉल लीग, राजस्थान यूनाइटेड ने जयपुर यूनाइटेड को 18-0 से रौंदा
विजेता टीम की तरफ से हर्ष सिंह और अरमान ने एक-एक गोल किए
रेड स्टोन सिटी फुटबॉल क्लब ने मुकाबले में जयपुर बॉयज एण्ड गर्ल्स क्लब को 2-0 से पराजित कर दिया।
जयपुर। रेड स्टोन सिटी फुटबॉल क्लब ने राजस्थान फुटबॉल संघ की पहली अंडर-15 क्लब फुटबॉल लीग के उद्घाटन मुकाबले में जयपुर बॉयज एण्ड गर्ल्स क्लब को 2-0 से पराजित कर दिया। विजेता टीम की तरफ से हर्ष सिंह और अरमान ने एक-एक गोल किए। दिन के दूसरे मैच में मेवाड़ स्पोर्ट्स फाउंडेशन ने जयपुर फुटसल को 12-1 से शिकस्त दी। विजेता के लिए मस्तकीम ने अकेले छह गोल दागे, वहीं अनस ने तीन गोल किए। जोरीइंग, प्रेम और यश ने एक-एक गोल किया।
तीसरे मैच में ब्रदर्स यूनाइटेड ने चैंपियन मेकर फुटबाल क्लब को 18-0 से रौंद डाला। विजेता टीम के लिए वीरेन और अयान ने 4-4 गोल किए, जबकि इन्द्र, सैजान और प्रवीण ने दो-दो तथा एलेक, देवांशु, कानूराम और दिव्यांशु ने एक-एक गोल किया। दिन के आखिरी मैच में राजस्थान यूनाइटेड फुटबाल क्लब ने प्रिंस शर्मा और ध्रुव सांखला के गोलों से जयपुर यूनाइटेड एफसी को 2-1 से शिकस्त दी। इससे पूर्व विद्याधर नगर स्टेडियम में राजस्थान फुटबॉल संघ के सचिव दिलीप सिंह शेखावत, महिला विंग की चेयरपर्सन रोशनी टॉक एवं ब्रिगेडियर जितेंद्र सिंह शेखावत ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। रोशनी टाक ने बताया कि अंडर- 15 लीग राजस्थान में पहली बार आयोजित की जा रही है जो तीन महीने तक चलेगी। लीग में राज्य के 10 पेशेवर फुटबॉल क्लब कुल 90 मैच खेलेंगे।

Comment List