यूएस ओपन टेनिस : सबालेंका और जोकोविच क्वार्टर फाइनल में पहुंचे, अल्कारेज भी अंतिम 8 में

फेडरर - अगासी से आगे निकले जोकोविच 

यूएस ओपन टेनिस : सबालेंका और जोकोविच क्वार्टर फाइनल में पहुंचे, अल्कारेज भी अंतिम 8 में

आर्यना सबालेंका, नोवाक जोकोविच और कार्लोस अल्कारेज ने अपने-अपने मुकाबलों में जीत दर्ज कर यूएस ओपन के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है।

न्यूयॉर्क। विश्व की नंबर एक खिलाड़ी आर्यना सबालेंका, सर्बियाई दिग्गज नोवाक जोकोविच और स्पेन के कार्लोस अल्कारेज ने अपने-अपने मुकाबलों में जीत दर्ज कर यूएस ओपन के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। सबालेंका ने स्पेन की क्रिस्टीना बुक्सा को 6-1, 6-4 से हराकर अंतिम आठ में प्रवेश किया। अपने शुरुआती तीन राउंड में कड़ी परीक्षा दे चुकी गत चैंपियन को विश्व की 95वें नंबर की खिलाड़ी को हराने और लगातार पांचवीं बार अंतिम-आठ में जगह बनाने में केवल 73 मिनट लगे। सबालेंका का अगले दौर में मुकाबला कजाकिस्तान की एलिना रिबाकिना और चेक गणराज्य की मार्केटा वोंद्रोसोवा के बीच होने वाले मैच की विजेता से होगा।

नोवाक सबसे उम्रदराज खिलाड़ी :

आर्थर ऐश स्टेडियम में नोवाक जोकोविच ने जर्मनी के जान-लेनार्ड स्ट्रफ को हराकर एक ही सीजन में चारों ग्रैंड स्लैम के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बनकर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया। एक घंटे 49 मिनट तक चले मुकाबले में 38 वर्षीय सर्बियाई खिलाड़ी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जर्मन क्वालीफायर जान-लेनार्ड स्ट्रफ को 6-3, 6-3, 6-2 से हरा करियर के 14वें यूएस ओपन क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। जोकोविच का अगला मुकाबला अमेरिकी नंबर 4 सीड टेलर फ्रिट्ज से होगा, जिन्होंने इससे पहले चेक गणराज्य के टॉमस मचाक को सीधे सेटों में हराया था।

अल्कारेज ने फिर चौंकाया :

Read More रणजी ट्रॉफी : हैदराबाद के खिलाफ मैच में राजस्थान बैकफुट पर, राजस्थान की पहली पारी 269 रनों पर सिमटी

एक अन्य मुकाबले में स्पेन के सनसनीखेज खिलाड़ी कार्लोस अल्कारेज ने दर्शकों को एक बार फिर चकित करते हुए फ्रांस के आर्थर रिंडरकनेच को सीधे सेटों में हराकर 2025 यूएस ओपन के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरे नंबर के खिलाड़ी ने अल्कारेज ने रिंडरकनेच पर 7-6(3), 6-3, 6-4 से जीत हासिल की और ओपन युग में 13 ग्रैंड स्लैम क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए। अब अंतिम आठ में चेक गणराज्य के 20वें वरीय जिरी लेहेका से मुकाबला करेंगे। लेहेका ने फ्रांस के एड्रियन मन्नारिनो को 7-6(4), 6-4, 2-6, 6-2 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है।

Read More ओलंपिक में क्रिकेट की वापसी, भारतीय दर्शकों की बढ़ेगी दिलचस्पी 

फेडरर - अगासी से आगे निकले जोकोविच :

Read More ऑल इंडिया इंटर क्लब स्पोर्ट्स कार्निवल : जय क्लब ने बैडमिंटन, फील्ड क्लब ने टेबल टेनिस और पाली ने जीता पिकलबॉल टीम खिताब

इस जीत के साथ जोकोविच ने रोजर फेडरर और आंद्रे अगासी को भी पीछे छोड़ दिया, जो दोनों 13-13 यूएस ओपन क्वार्टर फाइनल में पहुंचे थे, और अब वह 14 जीत के साथ अकेले खड़े हैं। ओपन एरा रिकॉर्ड बुक में अब वह केवल जिमी कॉनर्स से पीछे हैं, जो 17 क्वार्टर फाइनल तक पहुंच चुके हैं।

Post Comment

Comment List

Latest News

डेढ़ दशक बाद भी बदहाली में देईखेड़ा पशु चिकित्सालय, न भवन, न चिकित्सक, एक कंपाउंडर के भरोसे चल रहा अस्पताल डेढ़ दशक बाद भी बदहाली में देईखेड़ा पशु चिकित्सालय, न भवन, न चिकित्सक, एक कंपाउंडर के भरोसे चल रहा अस्पताल
स्थानीय पंचायत द्वारा भूमि पट्टा जारी करने में टालमटोल की जा रही है।
भूटान से लौटे मोदी : दिल्ली विस्फोट के घायलों से अस्पताल में की मुलाकात, पीड़ितों ने बयां किया दर्द
जॉर्जिया में विमान क्रैश : हादसे में सवार 20 सैनिकों की मौत, रडार से टूट गया था संपर्क 
कोटा में बना पहला तैरता मगरमच्छ का पिंजरा, देशभर में सुर्खियां बटोर रहा कोटा का नवाचार, झालावाड़ से जयपुर तक ने मांगा कोटा का फ्लोटिंग ट्रैप
Weather Update : पहाड़ों में हो रही बर्फबारी का राजस्थान में दिख रहा असर, सर्दी बढ़ी ; रात का तापमान 10 डिग्री से नीचे
‘मस्ती 4’ का धमाकेदार गाना ‘रसिया बलमा’ रिलीज : दिखेगा फिल्म का रंगीन और मस्तीभरे मूड का अंदाज, फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह 
दिल्ली कार ब्लास्ट मामले में डॉ. शाहीन के एक्स हसबैंड का चौकाने वाला खुलासा, जानें क्या है पूरा मामला?