यूएस ओपन टेनिस : सबालेंका और जोकोविच क्वार्टर फाइनल में पहुंचे, अल्कारेज भी अंतिम 8 में
फेडरर - अगासी से आगे निकले जोकोविच
आर्यना सबालेंका, नोवाक जोकोविच और कार्लोस अल्कारेज ने अपने-अपने मुकाबलों में जीत दर्ज कर यूएस ओपन के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है।
न्यूयॉर्क। विश्व की नंबर एक खिलाड़ी आर्यना सबालेंका, सर्बियाई दिग्गज नोवाक जोकोविच और स्पेन के कार्लोस अल्कारेज ने अपने-अपने मुकाबलों में जीत दर्ज कर यूएस ओपन के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। सबालेंका ने स्पेन की क्रिस्टीना बुक्सा को 6-1, 6-4 से हराकर अंतिम आठ में प्रवेश किया। अपने शुरुआती तीन राउंड में कड़ी परीक्षा दे चुकी गत चैंपियन को विश्व की 95वें नंबर की खिलाड़ी को हराने और लगातार पांचवीं बार अंतिम-आठ में जगह बनाने में केवल 73 मिनट लगे। सबालेंका का अगले दौर में मुकाबला कजाकिस्तान की एलिना रिबाकिना और चेक गणराज्य की मार्केटा वोंद्रोसोवा के बीच होने वाले मैच की विजेता से होगा।
नोवाक सबसे उम्रदराज खिलाड़ी :
आर्थर ऐश स्टेडियम में नोवाक जोकोविच ने जर्मनी के जान-लेनार्ड स्ट्रफ को हराकर एक ही सीजन में चारों ग्रैंड स्लैम के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बनकर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया। एक घंटे 49 मिनट तक चले मुकाबले में 38 वर्षीय सर्बियाई खिलाड़ी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जर्मन क्वालीफायर जान-लेनार्ड स्ट्रफ को 6-3, 6-3, 6-2 से हरा करियर के 14वें यूएस ओपन क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। जोकोविच का अगला मुकाबला अमेरिकी नंबर 4 सीड टेलर फ्रिट्ज से होगा, जिन्होंने इससे पहले चेक गणराज्य के टॉमस मचाक को सीधे सेटों में हराया था।
अल्कारेज ने फिर चौंकाया :
एक अन्य मुकाबले में स्पेन के सनसनीखेज खिलाड़ी कार्लोस अल्कारेज ने दर्शकों को एक बार फिर चकित करते हुए फ्रांस के आर्थर रिंडरकनेच को सीधे सेटों में हराकर 2025 यूएस ओपन के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरे नंबर के खिलाड़ी ने अल्कारेज ने रिंडरकनेच पर 7-6(3), 6-3, 6-4 से जीत हासिल की और ओपन युग में 13 ग्रैंड स्लैम क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए। अब अंतिम आठ में चेक गणराज्य के 20वें वरीय जिरी लेहेका से मुकाबला करेंगे। लेहेका ने फ्रांस के एड्रियन मन्नारिनो को 7-6(4), 6-4, 2-6, 6-2 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है।
फेडरर - अगासी से आगे निकले जोकोविच :
इस जीत के साथ जोकोविच ने रोजर फेडरर और आंद्रे अगासी को भी पीछे छोड़ दिया, जो दोनों 13-13 यूएस ओपन क्वार्टर फाइनल में पहुंचे थे, और अब वह 14 जीत के साथ अकेले खड़े हैं। ओपन एरा रिकॉर्ड बुक में अब वह केवल जिमी कॉनर्स से पीछे हैं, जो 17 क्वार्टर फाइनल तक पहुंच चुके हैं।

Comment List