वंशु यादव और राघव यादव की हैट्रिक से जीती दिशा अकादमी
वंशु 4 विकेट लेकर बने मैन ऑफ द मैच, राघव - यशवीर ने झटके दिए 3-3 विकेट
दिशा-बी की ओर से गेंदबाजी में वेदिश-शिवांश को 2-2 और युग-ध्रुव-अनभव-जयवर्धन और मानव को 1-1 विकेट मिला।
जयपुर। गणपति क्रिकेट ग्राउंड जयपुर में खेले गए मैच में मेहमान टीम बनकर आई दिशा-बी पर दिशा क्रिकेट अकादमी ने एक विकेट से जीत हासिल की है। क्रिकेट का कोई भी फॉर्मेट क्यों न हो किसी गेंदबाज के लिए हैट्रिक लेना काफी मुश्किल काम है। कुछ ही गेंदबाज होते हैं जो अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटीय करियर में हैट्रिक ले पाते हैं। हैट्रिक लेना किसी गेंदबाज के लिए ऐसा ही है जैसे किसी बल्लेबाज के लिए तिहरा शतक लगाना और ऐसा ही कारनाम दिशा अकादमी के गेंदबाज वंशु यादव ने हैट्रिक के साथ 4 विकेट लेकर और राघव यादव-3 विकेट लेकर अपनी हैट्रिक पूरी की। बची-कूची कसर यशवीर ने 3 विकेट लेकर दिशा-बी के मिडिल ऑर्डर को बुरी तरह से ध्वस्त किया और टीम को 30 ओवर में 91 रनों पर रोका। दिशा अकादमी ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया और दिशा-बी को बल्लेबाजी के लिए निमंत्रण दिया।
जिसमें दिशा बी की शुरूआत कुछ अच्छी नहीं रही और शुरू के अंतराल में जल्दी-जल्दी विकेट गवाएं। मानव-31, जयवर्धन-18 और अनभव-10 हार्दिक-10 के आउट होने के बाद कोई भी बल्लेबाज दहाई का आकड़ा छू नहीं पाया और टीम को हार का मुंह देखना पड़ा।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिशा अकादमी ने 34 ओवर में 93 रना बनाकर जीत हासिल की जिसमें हेमेंद्र सिंह शेखावत-18 रेयांश-13 और समर-12 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली। दिशा-बी की ओर से गेंदबाजी में वेदिश-शिवांश को 2-2 और युग-ध्रुव-अनभव-जयवर्धन और मानव को 1-1 विकेट मिला।
Comment List