विलियम्सन ने फैब-4 में जायसवाल और गिल को चुना, नए फैब-4 की चर्चा शुरू

कलिनन ने गिनाई कोहली की खूबी

विलियम्सन ने फैब-4 में जायसवाल और गिल को चुना, नए फैब-4 की चर्चा शुरू

मौजूदा समय में क्रिकेट में जिन खिलाड़ियों का दबदबा रहा है, उनमें विराट कोहली, केन विलियम्सन, स्टीव स्मिथ और जो रूट शामिल हैं।

लंदन। मौजूदा समय में क्रिकेट में जिन खिलाड़ियों का दबदबा रहा है, उनमें विराट कोहली, केन विलियम्सन, स्टीव स्मिथ और जो रूट शामिल हैं। इन्हें फैब-4 के नाम से भी जाना जाता है। इन चारों ने 2010 के बाद से विश्व क्रिकेट पर अपनी धाक जमाई है। चाहे वनडे हो या टेस्ट या फिर टी-20 इनका हर प्रारूप में दबदबा रहा है। अभी भी चारों अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अलग-अलग प्रारूपों में सक्रिय हैं, लेकिन धीरे-धीरे संन्यास की ओर बढ़ रहे हैं। इसने यह बहस भी चालू कर दिया कि आने वाले समय में इन चारों की जगह कौन लेगा। विलियम्सन ने पांच नाम सुझाए हैं, जिनमें से फैब-फोर निकलकर सामने आ सकते हैं। इन पांच में से दो भारतीय और एक-एक न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और एक ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी है।

नए फैब-4 की चर्चा शुरू :

दरअसल, कोहली टेस्ट और टी-20 फॉर्मेट से पहले ही संन्यास ले चुके हैं। स्मिथ वनडे फॉर्मेट को अलविदा कह चुके हैं। अगले फैब 4 के बारे में बातचीत शुरू हो चुकी है। खुद फैब-4 के सदस्य विलियम्सन ने उन खिलाड़ियों का नाम लिया है। उनसे पूछा गया कि आने वाले समय में सभी प्रारूपों को देखा जाए, तो फैब-4 में कौन से खिलाड़ी हो सकते हैं।

विलियम्सन ने इनका चयन किया :

Read More डब्ल्यूपीएल : राजस्थान की शानू और हैप्पी दिल्ली कैपिटल्स की ट्रॉयल में हिस्सा लेंगी

इसके जवाब में विलियम्सन ने एक बातचीत में कहा कि अलग-अलग प्रारूपों को देखा जाए तो यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रचिन रविंद्र और हैरी ब्रूक जैसे खिलाड़ी दिमाग में आते हैं। कैमरन ग्रीन भी ध्यान में आते हैं। ये सभी बेहतरीन खिलाड़ी हैं और उन्होंने सभी प्रारूपों में अच्छा प्रदर्शन किया है।

Read More सुंदर ने किया इंग्लैंड की दूसरी पारी को 192 रनों पर ढेर, भारत को जीत के लिए अंतिम दिन 135 रनों की जरूरत

कलिनन ने कोहली को लेकर कही यह बात :

Read More प्रो कबड्डी लीग की शुरुआत 29 अगस्त से दिल्ली में : जयपुर में वापसी, 14 सितम्बर से 15 दिन चलेगा धमाल

हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व स्टार डेरिल कलिनन ने कोहली को फैब फोर में सर्वश्रेष्ठ के रूप में चुना था। उन्होंने कहा था कि विराट ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों में जिस तरह से जिम्मेदारी भरी बल्लेबाजी की, वह देखना शानदार था। कलिनन ने कहा, मुझे लगता है कि फैब फोर में स्पष्ट रूप से खेल के सभी प्रारूपों में सर्वश्रेष्ठ खेलने वाले खिलाड़ी हैं। इन सभी ने टेस्ट क्रिकेट में शानदार खेला है।

कलिनन ने गिनाई कोहली की खूबी :

कलिनन ने कहा- मैं स्मिथ, रूट या विलियम्सन को खराब नहीं कह रहा। तीनों बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं, लेकिन फैब फोर के बारे में सोचने के अलावा, अगर मैं सिर्फ कोहली की बल्लेबाजी की बात करूं तो वह भारत की बल्लेबाजी की रीढ़ रहे हैं। कठिन पलों में अच्छी बल्लेबाजी कर मैच जिताना, बड़े स्कोर का पीछा करना, तेज गति से रन बनाना और पारी संभालना, खुशी से मैदान पर दुनिया का सामना करना, ये कुछ ऐसी खूबियां हैं जो उन्हें बेहतरीन बनाती हैं। 

Post Comment

Comment List

Latest News

कांग्रेस की ओबीसी बैठक महज चुनावी हथकंडा : विजयेंद्र येदियुरप्पा ने कांग्रेस पर लगाए आरोप, कहा- इनका असली एजेंडा बिहार विधानसभा का चुनाव जीतना कांग्रेस की ओबीसी बैठक महज चुनावी हथकंडा : विजयेंद्र येदियुरप्पा ने कांग्रेस पर लगाए आरोप, कहा- इनका असली एजेंडा बिहार विधानसभा का चुनाव जीतना
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष विजयेंद्र येदियुरप्पा ने कांग्रेस के ओबीसी विभाग की यहां हुई बैठक...
बिन्दायका थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई : कालबेलिया गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार, चाकू दिखाकर की थी लूट
एफएसएसएआई के सीईओ ने की प्रदेश के खाद्य सुरक्षा कार्यों की समीक्षा : निर्देश देते हुए कहा- घी, दूध, पनीर के नियमित सैंपल लें, 90 दिन में जांच कर फैसला दें
कांग्रेस ओबीसी विभाग का 25 को दिल्ली में महासम्मेलन, राजस्थान से जाएंगे 800 नेता
हेरिटेज नगर निगम का निरीक्षण : सीवर और नालों की सफाई कार्य में तेजी
खराब मौसम के चलते दिल्ली की 4 फ्लाइट्स जयपुर डायवर्ट, यात्री फंसे विमानों में
वल्लभनगर घटना की गहलोत, डोटासरा और पायलट ने की निंदा