विश्व पुलिस और फायर गेम्स: पहलवान विजय चौधरी ने जीता स्वर्ण
उन्होंने इस जीत को भारत के प्रत्येक पुलिस अधिकारी और प्रवर्तनकर्ता को समर्पित किया, जो देश को सर्वोपरि रखकर 24 घंटे समाज की सेवा करते हैं।
पुणे। महाराष्ट्र के स्टार पहलवान विजय नाथू चौधरी ने शनिवार शाम कनाडा में विश्व पुलिस और फायर गेम्स में 125 किलोग्राम वर्ग के फाइनल में अमेरिकी जे. हॉलिंगर को धूल चटाकर स्वर्ण पदक जीता।
शुक्रवार (28 जुलाई) से छह अगस्त तक होने वाला यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट कनाडा के विन्निपेग में आयोजित किया जा रहा है। जलगांव के चालिसगांव जिले के सांगली बागली निवासी श्री चौधरी ने 2014, 2015 और 2016 में विजय हासिल की थी। तीन बार के'महाराष्ट्र केसरी विजेता एवं अपर पुलिस अधीक्षक चौधरी ने पहले सेमीफाइनल में गत चैंपियन कनाडा की जेसी सहोता को हराया था। विश्व पुलिस और फायर गेम्स को विश्व स्तर पर पुलिस बल के लिए ओलंपिक माना जाता है। बेहद प्रतिकूल परिस्थितियों में चौधरी ने सहोता को 11-8 से हरा दिया।
विश्व पुलिस और फायर गेम्स का खिताब जीतने वाले चौधरी कड़ी शीर्ष मुकाबले में भी अपनी पकड़ बनाए रखी और 11-1 से जीत हासिल कर भारत को स्वर्ण पदक दिलाया। चौधरी महाराष्ट्र में पुणे डिवीजन के भ्रष्टाचार निरोधक विभाग में अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात हैं।
चौधरी को उनके कोच हिंदकेसरी रोहित पटेल ने कुछ महीनों के लिए बायो बबल में रखा था और पुणे के कटराज में मामासाहेब मोहोल कुश्ती परिसर में कनाडाई दौरे के लिए प्रशिक्षित किया था। अपनी उपलब्धि के बारे में बात करते हुए चौधरी ने रविवार को यहां यूनी(एजेंसी) से कहा, ''कुछ महीने पहले उन्होंने महाराष्ट्र राज्य पुलिस बल के लिए स्वर्ण पदक जीता था। उस दिन मैंने फैसला किया कि मुझे विश्व पुलिस खेलों में अपने देश के लिए स्वर्ण पदक जीतना है। आज मेरी कड़ी मेहनत सफल हो गई है। मैं इतना अच्छा प्रदर्शन करके खुश हूं।"
उन्होंने इस जीत को भारत के प्रत्येक पुलिस अधिकारी और प्रवर्तनकर्ता को समर्पित किया, जो देश को सर्वोपरि रखकर 24 घंटे समाज की सेवा करते हैं।

Comment List