बोर्ड परीक्षा- 2025 : बेटियों की उड़ान, रिकॉर्ड्स भी पीछे छूटे; 66 बोर्ड्स में लहराया परचम
अधिक अंक प्राप्त करने वालों में लड़कियों की संख्या लड़कों से ज्यादा
देशभर में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम जारी हो चुके हैं और एक बार फिर छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लड़कों को पीछे छोड़ दिया है
नई दिल्ली। देशभर में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम जारी हो चुके हैं और एक बार फिर छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लड़कों को पीछे छोड़ दिया है। कुल 66 स्कूल बोर्ड्स में बेटियों का प्रदर्शन लड़कों से बेहतर रहा है।
शिक्षा मंत्रालय के स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग द्वारा किए गए विश्लेषण में यह सामने आया है कि 60 फीसदी से लेकर 90 फीसदी या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वालों में लड़कियों की संख्या लड़कों से ज्यादा है। यह आंकड़ा न केवल परीक्षा परिणामों में उनकी मजबूती को दर्शाता है, बल्कि STEM (साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग और मैथ्स) जैसे क्षेत्रों में उनकी बढ़ती भागीदारी को भी रेखांकित करता है।
Comment List