अहमदाबाद विमान दुर्घटना की जांच के लिए समिति गठित : 3 माह में देगी रिपोर्ट, उड्डयन मंत्री ने कहा- स्वतंत्र होकर काम करेगी समिति
समिति की पहली बैठक सोमवार को होगी
अहमदाबाद विमान दुर्घटना की जांच के लिए केंद्रीय गृह सचिव की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया गया है।
नई दिल्ली। उड्डयन मंत्री के. राममोहन नायडू ने कहा कि अहमदाबाद विमान दुर्घटना की जांच के लिए केंद्रीय गृह सचिव की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया गया है, जो तीन महीने के भीतर विस्तृत रिपोर्ट देगी।
नायडु ने एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि समिति की पहली बैठक सोमवार को होगी। उन्होंने कहा कि यह समिति अन्य किसी भी जांच से स्वतंत्र होकर काम करेगी और इसमें नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) और गुप्तचर ब्यूरो के अधिकारियों को शामिल किया गया है।
उड्डयन मंत्री ने कहा कि भारत में नागर विमानन सुरक्षा के मानक उच्च स्तर के हैं, जिसका विदेशी एजेंसियां भी बार-बार उल्लेख करती रही हैं, फिर भी यह दुखद दुर्घटना हुई है। उन्होंने कहा- हमने बोइंग 787 विमानों की सुरक्षा मानकों के अनुसार पूरी तरह से जांच कराने का निर्णय लिया है। देश में परिचालन में शामिल इस श्रेणी के सभी विमानों की जांच की जाएगी।

Comment List