विदेश में दिखेगी गांधी-नेहरू-पटेल की छवि , मोदी-शाह की नहीं : खेड़ा
देश 140 करोड़ लोगों की साँझी विरासत
कांग्रेस ने कहा है कि विदेश में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की छवि प्रस्तुत की जा रही है।
नई दिल्ली। कांग्रेस ने कहा है कि विदेश में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की छवि प्रस्तुत की जा रही है, लेकिन सच यह है कि दुनिया भारत को मोदी-शाह नहीं, बल्कि गांधी-नेहरू-पटेल के रूप में जानती है। कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि भारत की छवि को विदेशों में मोदी के छवि के रूप में पहचाने जाने की प्रयोगशाला बनाया जा रहा है, लेकिन भारत की पहचान दुनिया में महात्मा गांधी, पंडित जवाहरलाल नेहरू और सरदार वल्लभ भाई पटेल के रूप में जानी जाती है।
पवन खेड़ा ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि अपनी छवि को वैध बनाने के लिए आप कर्नल सोफिया कुरैशी को लाएंगे, उनके परिवार से आप पर फूल बरसवाएंगे, लेकिन आप कर्नल सोफिया कुरैशी का अपमान करने वाले अपने मंत्री के खिलाफ कार्रवाई नहीं करेंगे। आप आईएएस अधिकारी फौजिया तरन्नुम का अपमान करने वाले अपने एमएलसी के खिलाफ कार्रवाई नहीं करेंगे। प्रवक्ता ने कहा कि विदेश में इस देश को अगर मोदी-शाह के देश के रूप में दिखाओगे तो कोई इजजात नहीं मिलेगी।
विदेश में गांधी-नेहरू-पटेल का भारत ही दिखाना पड़ेगा। देश में पहलू खान, खिलाफ, तबरेज, जुनैद करते रहोगे, तो विदेश में भेजने के लिए मुस्लिम सांसद भी उधार लेने पड़ेंगे। हिंदुस्तान एक व्यक्ति की छवि की प्रयोगशाला नहीं है। यह देश 140 करोड़ लोगों की साँझी विरासत है।

Comment List