फोन कॉल दर बढ़ाने के मोबाइल कंपनियों के मनमाने निर्णय पर जवाब दें मोदी : कांग्रेस

फोन कॉल दर बढ़ाने के मोबाइल कंपनियों के मनमाने निर्णय पर जवाब दें मोदी : कांग्रेस

कांग्रेस ने कहा है कि मोबाइल कंपनियों ने एकतरफा फैसले से फोन कॉल दर बढ़ाकर देश के मोबाइल उपभोक्ताओं पर 34824 करोड़ रुपए का सालाना बोझ डाल दिया है और सरकार उनकी मनमानी पर लगाम नहीं लगा पा रही है, इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इसका जवाब देना चाहिए।

नई दिल्ली। कांग्रेस ने कहा है कि मोबाइल कंपनियों ने एकतरफा फैसले से फोन कॉल दर बढ़ाकर देश के मोबाइल उपभोक्ताओं पर 34824 करोड़ रुपए का सालाना बोझ डाल दिया है और सरकार उनकी मनमानी पर लगाम नहीं लगा पा रही है, इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इसका जवाब देना चाहिए।

कांग्रेस महासचिव तथा राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने शुक्रवार को यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि देश के 109 करोड़ मोबाइल फोन उपभोक्ताओं पर सालाना 34,824 करोड़ रुपए का बोझ डाल दिया है। उनका कहना था कि देश के 109 करोड उपभोक्ता रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन का इस्तेमाल करते हैं और मोदी सरकार ने आम चुनाव पूरा होने के करीब एक माह बाद तीन जुलाई को कॉल दरें बढ़ाकर इन 109 करोड़ उपभोक्ताओं की जेब पर डाका डाला है और मोदी सरकार इस पर खामोश है।

उन्होंने कहा कि देश के मोबाइल बाजार की इन तीन निजी सेवा प्रदाता कंपनियां में रिलांयस जियो के पास 48 करोड़, एयरटेल के पास 39 करोड़ तथा वोडाफोन आइडिया के पास 22 करोड़ 37 लाख उपभोक्ता हैं। भारतीय दूर संचार नियामक प्राधिकरण-ट्राई की एक रिपोर्ट के अनुसार सेल फोन कंपनियां हर सेल फोन कस्टमर से 152.55 पैसे प्रति माह कमाती हैं। इस बार इन कंपनियों ने दरों की बढोतरी में मनमानी की है।

कांग्रेस नेता ने कहा कि इन कंपनियों की इतना मनमानी है कि अपने हिसाब से फोन दर बढा रहे हैं। इस क्रम में 27 जून को रिलायंस जियो ने अपने रेट 12 प्रतिशत से 27 प्रतिशत तक बढ़ा दिए, 28 जून को एयरटेल ने रेट 11 से 21 प्रतिशत बढ़ा दिए और 29 जून को वोडाफोन आइडिया ने भी अपने रेट 10 प्रतिशत से 24 प्रतिशत तक बढ़ा दिए हैं। साफ है कि तीनों कंपनियों ने सलाह कर सिर्फ 72 घंटे में सेलफोन चार्जेस बढ़ाने की घोषणा की।

Read More अखिलेश यादव का इंडिया गठबंधन पर बड़ा ऐलान, 2027 यूपी चुनाव तक बना रहेगा सपा-कांग्रेस का साथ

उन्होंने कहा कि औसत देखें तो जियो रिलायंस ने हर उपभोक्ता पर 30.51 रुपए का बोझ डाला है है जो सालाना 17,568 करोड़ रुपए होता है जबकि एअरटेल ने 22.88 रुपए की बढ़त कर सालाना-10,704 करोड़ रुपए और वोडाफोन आइडिया ने 24.40 रुपए की बढ़त के साथ 6,552 करोड़ रुपए का बोझ डाला है। सवाल है कि मोदी सरकार की निगरानी और विनियमन के बिना सेलफोन टैरिफ में सालाना 34,824 करोड़ रुपए की एकतरफा वृद्धि की अनुमति कैसे दी जा सकती है।

Read More बिहार : बक्सर में मल्लिकार्जुन खड़गे की जनसभा में भीड़ नहीं जुटा पाए जिलाध्यक्ष, हो गए सस्पेंड

कांग्रेस नेता ने सवाल किया कि आखिर मोदी सरकार और ट्राई ने 109 करोड़ सेलफोन उपयोगकर्ताओं के प्रति अपनी कर्तव्य और जिम्मेदारी क्यों छोड़ दी है। उन्होंने यह भी पूछा कि क्या मोदी सरकार ने सेलफोन की कीमतों में बढ़ोतरी को आम चुनाव होने तक नहीं रोका, और फिर 109 करोड़ उपयोगकर्ताओं पर बोझ डालकर उनसे अतिरिक्त 34,824 करोड़ रुपए की लूट का औचित्य क्या है।

Read More कोई दिक्कत नहीं, सेना है ना : रामबन में लोगों को विश्वास, सेना ने संभाला राहत कार्य

Post Comment

Comment List

Latest News

भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने मदन राठौड़ से की शिष्टाचार भेंट, मुकेश पारीक ने बीयूवीएम प्रतिनिधिमण्डल से करवाया परिचय  भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने मदन राठौड़ से की शिष्टाचार भेंट, मुकेश पारीक ने बीयूवीएम प्रतिनिधिमण्डल से करवाया परिचय 
भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ के चेयरमेन बाबूलाल गुप्ता ने एक प्रतिनिधिमण्डल...
जनता है संविधान की सरंक्षक : प्रत्येक नागरिक में निवास करती है लोकतंत्र की आत्मा, धनखड़ ने कहा- भारत के लोगों से ऊपर कोई नहीं 
वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर समाज को भड़काने का काम वो ही लोग कर रहे है, जो वक्फ की संपत्ति पर काबिज : मदन राठौड़
दो पालिकाओं के कार्यवाहक अध्यक्ष का 60 दिन कार्यकाल बढ़ाया, सवाईमाधोपुर नगर परिषद की सभापति पद से निलंबित
नीति आयोग की 10वीं शासी परिषद की बैठक 24 मई को, मुख्यमंत्री पेश करेंगे विकसित राजस्थान 2047" का विज़न
टूरिज्म के साथ व्यापार को मिलेगा बढ़ावा : उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने जयपुर की समस्याओं को लेकर की महासंघ के साथ व्यापक की चर्चा, अधिकारियों को दिए त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस भविष्य में नौकरियों के लिए बन सकता है बहुत बड़ा खतरा, सुप्रीम कोर्ट ने जताई गहरी चिंता