मोदी–शी जिनपिंग मुलाकात : हाथी और ड्रैगन साथ लाने का शी का संदेश, कैलाश मानसरोवर यात्रा और सीधी उड़ानें शुरू करने पर सहमति

7 साल बाद पीएम मोदी की चीन यात्रा

मोदी–शी जिनपिंग मुलाकात : हाथी और ड्रैगन साथ लाने का शी का संदेश, कैलाश मानसरोवर यात्रा और सीधी उड़ानें शुरू करने पर सहमति

भारत और चीन ने बदलती वैश्विक परिस्थितियों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को बेहतर बनाने पर सहमति व्यक्त की

तियांजिन/नई दिल्ली। भारत और चीन ने बदलती वैश्विक परिस्थितियों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को बेहतर बनाने पर सहमति व्यक्त करते हुए ग्लोबल साउथ के दो बड़े और महत्वपूर्ण देश होने के नाते अपने लोगों के तथा विकासशील देशों के हितों की रक्षा करने की दिशा में काम करने की प्रतिबद्धता जताई है।

पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय में पहली चीन यात्रा पर गए मोदी ने रविवार सुबह यहां चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ द्विपक्षीय वार्ता की। मोदी शंघाई सहयोग संगठन के राष्ट्रप्रमुखों की 25 वीं बैठक में हिस्सा लेने के लिए चीन के राष्ट्रपति के निमंत्रण पर वहां गए हैं। पिछले एक वर्ष में दोनों नेताओं की यह दूसरी मुलाकात है। इसे दोनों देशों के बीच पांच वर्ष पहले गलवान घाटी में हुए सैन्य संघर्ष के बाद से संबंधों को फिर से पटरी पर लाने की कोशिशों के रूप में देखा जा रहा है।

मोदी ने द्विपक्षीय वार्ता के दौरान अपने वक्तव्य में कहा कि भारत परस्पर विश्वास, सम्मान और संवेदनशीलता के आधार पर चीन के साथ संबंधों को आगे बढाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि उनकी शी जिनपिंग के साथ पिछले वर्ष कजान में वार्ता के बाद से दोनों देशों के संबंधों को सकारात्मक दिशा मिली है और सीमा पर शांति तथा स्थिरता का माहोल बना है। उन्होंने कहा कि “ हम परस्पर विश्वास , सम्मान और विश्वसनीयता के आधार पर संबंध आगे बढाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। ”

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दोनों देशों के बीच संबंधों से देश के 2.8 अरब लोगों के हित तथा मानवता का कल्याण जुड़ा है।  मोदी ने कहा कि दोनों देशों के विशेष प्रतिनिधियों के बीच सीमा प्रबंधन के बारे में सहमति बनी है। कैलाश मानसरोवर यात्रा फिर से शुरू हुई है और दोनों देशों के बीच सीधी उडान सेवा फिर से शुरू की जा रही है।

Read More राजस्थान हाईकोर्ट परिसर को बम से उडाने की फिर धमकी, सुनवाई हुई बाधित

शी ने कहा कि भारत और चीन को ग्लोबल साउथ के बडे और महत्वपूर्ण देश होने के नाते सौहार्दपूर्ण संबंधों की नींव पर दोनों देशों तथा विकासशील देशों के हितों की रक्षा की दिशा में कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत और चीन को एक दूसरे की सफलता का साझीदार बनकर ड्रैगन और हाथी को साथ लाने के कदम उठाने चाहिए। उन्होंने कहा कि “ चीन और भारत दो प्राचीन सभ्यताएं हैं। हम दुनिया के दो सबसे अधिक आबादी वाले देश हैं और हम ग्लोबल साउथ के महत्वपूर्ण सदस्य भी हैं। हम दोनों अपने दोनों देशों के लोगों की भलाई में सुधार लाने, विकासशील देशों की एकजुटता और कायाकल्प को बढ़ावा देने और मानव समाज की प्रगति को बढ़ावा देने की ऐतिहासिक ज़िम्मेदारी निभाते हैं। दोनों देशों के लिए यह सही विकल्प है कि वे ऐसे मित्र बनें जिनके बीच अच्छे पड़ोसी और सौहार्दपूर्ण संबंध हो। हम ऐसे साझेदार बनें जो एक-दूसरे की सफलता को संभव बनाएँ, और ड्रैगन और हाथी को एक साथ लाएं।”

Read More सीएम ममता ने इंडिगो की उड़ानों में व्यवधान के लिए सरकार को ठहराया जिम्मेदार, मुआवजे की मांग

चीन के राष्ट्रपति ने कहा कि दोनों देशों को अपने संबंधों को रणनीतिक और दीर्घकालिक दृष्टिकोण से देखने कीआवश्यकता है। उन्होने कहा कि “ इस वर्ष चीन-भारत राजनयिक संबंधों की 75वीं वर्षगांठ है। दोनों देशों को अपने संबंधों को रणनीतिक और दीर्घकालिक दृष्टिकोण से संभालने की आवश्यकता है। हमें बहुपक्षवाद, एक बहुध्रुवीय विश्व और अंतर्राष्ट्रीय संस्थानों में अधिक लोकतंत्र को बनाए रखने और एशिया तथा दुनिया भर में शांति और समृद्धि के लिए मिलकर काम करने की अपनी ऐतिहासिक ज़िम्मेदारियों को भी पूरा करना होगा।”

Read More इंडिगो संकट पर पीएम मोदी का बड़ा बयान, नागरिकों को परेशान करने के लिए नियम नहीं बनाएं, 8 दिन में कैंसिल हो चुकीं 5000 से ज्यादा फ्लाइट

मोदी ने राष्ट्रपति शी जिनपिंग को एससीओ की सफलता के लिए भी शुभकामनाएं और बधाई दी। प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता में मोदी के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल , विदेश सचिव विक्रम मिस्री और अनेक वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। मोदी की एससीओ की बैठक से इतर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन तथा अन्य वैश्विक नेताओं के साथ भी द्विपक्षीय वार्ता करने की संभावना है।

Post Comment

Comment List

Latest News

पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब  पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब 
राज्यों में पराली जलाने की कोई घटना सामने नहीं आई है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण का स्तर ऊंचा बना हुआ...
मुरलीपुरा थाना पुलिस की कार्रवाई : व्यापारी से एक करोड़ की रंगदारी मांगने वाला बदमाश गिरफ्तार, वसूली का काम करता है आरोपी
कांग्रेस नेताओं के बयान पर भजनलाल शर्मा का पलटवार : पार्टी के झूठ और लूट ने उसे धरातल पर ला दिया, कहा- अपने कर्म पर ध्यान नहीं देते ये लोग 
प्रॉपर्टी कारोबारी की स्कॉर्पियो जलाने की साजिश : सीसीटीवी में कैद बदमाशों की करतूत, पेट्रोल डालकर गाड़ी में लगाई आग 
आप ने भाजपा की चुनावी धांधली को लेकर कांग्रेस की चुप्पी पर उठाए सवाल : सिर्फ अपनी पार्टी के लिए बोलते हैं राहुल गांधी, सौरभ भारद्वाज ने दी इन आरोपों पर बोलने की चुनौती
बेघरों के लिए ढाल बनी सरकार : आश्रय स्थलों का खड़ा किया मजबूत नेटवर्क, रैन बसेरों से 21 हजार से अधिक लोगों को मिल रहा सहारा
कांग्रेस ने संजय गांधी को दी श्रद्धांजलि, नेताओं और कार्यकर्ताओं ने चित्र पर अर्पित किए पुष्प