नीतीश कुमार हमारे हर वादे, योजना, विजन और सोच की नकल करेंगे : बीजेपी को बारी-बारी हमारी हर बात की नकल करनी पड़ रही, तेजस्वी ने कहा- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हमारी बराबरी नहीं कर पाए

बिहार की जनता असल और नकल का अंतर जानती

नीतीश कुमार हमारे हर वादे, योजना, विजन और सोच की नकल करेंगे : बीजेपी को बारी-बारी हमारी हर बात की नकल करनी पड़ रही, तेजस्वी ने कहा- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हमारी बराबरी नहीं कर पाए

बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरिष्ठ नेता तेजस्वी यादव ने आज कहा कि हम राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार को इतना मजबूर कर देंगे

पटना। बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरिष्ठ नेता तेजस्वी यादव ने आज कहा कि हम राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार को इतना मजबूर कर देंगे कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हमारे हर वादे, योजना, विजन और सोच की नकल करेंगे। कुमार ने बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की राशि में बढ़ोतरी करने की घोषणा की है। सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत सभी वृद्धजनों, दिव्यांगजनों और विधवा महिलाओं को अब हर महीने 400 रुपए की जगह 1100 रुपए पेंशन मिलेगी।
यादव ने सोमवार को एक्स पर लिखा कि “हम निरंतर कह रहे है कि हम राजग सरकार को इतना मजबूर कर देंगे कि नीतीश कुमार हमारे हर वादे, योजना, विजन और सोच की नकल करेंगे। पहले नौकरी रोजगार की बात पर और अब सामाजिक सुरक्षा पेंशन के विषय पर... कुमार और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को बारी-बारी हमारी हर बात की नकल करनी पड़ रही है।

नेता प्रतिपक्ष ने कटाक्ष करते हुए कहा कि जो मुख्यमंत्री 20 साल से लाख अनुनय, विनय एवं आंदोलन एवं आलोचना के बावजूद पेंशन नहीं बढ़ा रहे थे उसी सामाजिक सुरक्षा पेंशन को तेजस्वी यादव ने एक बार फिर बढ़ाकर 1500 रूपए करने की अपनी घोषणा और उसके प्रचार-प्रसार से सरकार को पेंशन बढ़ाने के लिए मजबूर कर दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि 20 साल से कुमार को बिहार के दिव्यांगजन, वृद्धजन एवं विधवा माताओं के कल्याण की सुध लेने की जरूरत ही महसूस नहीं हुई, पर तेजस्वी ने अपने सामाजिक सुरक्षा पेंशन बढ़ाने की घोषणा कर मुख्यमंत्री पर ऐसा दबाव बनाया कि मजबूर होकर नीतीश सरकार को अपना अहंकार त्याग दिव्यांगजन, विधवा एवं विद्धजनों का पेंशन बढ़ाना पड़ा।

राजद नेता ने तंज कसते हुए कहा लेकिन फिर भी राजग सरकार एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हमारी बराबरी नहीं कर पाए, जहां हमने पेंशन को 1500 रूपए प्रति माह किए जाने का वादा करने के साथ साथ महंगाई के सूचकांक के अनुसार इसे समय-समय पर बढ़ाते रहने की बात कही, वहीं संवेदनहीन नीतीश कुमार हमारे द्वारा डाले गए दबाव के कारण ही हरकत में आए और केवल 1100 रूपए पर ही रुक गए। यह सब दिखाता है नीतीश कुमार और भाजपानीतीश सरकार का ध्यान केवल चुनाव पर है। बिहार के सभी वृद्धजन, दिव्यांगजन एवं विधवा माताओं को स्पष्ट दिख रहा है की यह केवल और केवल विपक्ष में रहते हमारे बनाए गए दबाव के कारण ही संभव हो पाया।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि विपक्ष की लोकप्रियता और जनहित की राजनीति से राजग के लोग इतने घबराए हुए हैं कि तेजस्वी यादव की हर बात की नकल करते हैं। विवश होकर ही सही, एक आज्ञाकारी शिष्य की तरह सत्ता पक्ष, विपक्ष की सोच, दूरदृष्टि और राजनीति का अनुसरण और अनुकरण कर रहा है। उन्होंने कुमार पर हमला करते हुए कहा कि उनमें कुछ नया करने की ताकत नहीं बची है। अब वह बस तेजस्वी की नकल ही कर सकते हैं। बिहार की जनता असल और नकल का अंतर जानती है। जब हम विपक्ष में रहकर इतना कर और करवा सकते है तो सरकार में आने पर किस गति, दृष्टि, ब्लूप्रिंट और रोडमैप के साथ कार्य करेंगे यह आप सोचिए।

Read More विदेशी हथियारों पर निर्भर रहकर दुश्मन से नहीं लड़ा जा सकता: जनरल चौहान

Post Comment

Comment List

Latest News

दिल्ली में अब जवाबदेही के साथ होगा काम : कोई भी काम नहीं रहेगा अधूरा, रेखा गुप्ता ने कहा- हर मांग होगी पूरी दिल्ली में अब जवाबदेही के साथ होगा काम : कोई भी काम नहीं रहेगा अधूरा, रेखा गुप्ता ने कहा- हर मांग होगी पूरी
यह चौपाल ना केवल आम नागरिकों से संवाद का माध्यम बनेगी, बल्कि यह शासन और जनता के बीच की दूरी...
टीकाराम जूली का भाजपा सरकार पर हमला : मनमोहन सिंह के अपमान पर माफी मांगे राधमोहन, कहा- विद्वान व्यक्तित्व पर अमर्यादित टिप्पणी करने वाला भाजपा की संकीर्ण सोच और विद्वेषपूर्ण राजनीति का प्रतीक
प्रदेश के कई जिलों में बारिश : 2 दिन भारी बारिश की चेतावनी, बीसलपुर बांध का बढ़ा जलस्तर 
कांग्रेस ने की मनरेगा मजदूरी बढ़ाने की मांग : 15 दिन में हो भुगतान, जयराम रमेश ने कहा- तकनीकी प्रयोग के कारण मजदूरों को हो रही है परेशानी 
बागडे ने ली उच्च शिक्षा में गुणवत्ता से संबंधित विशेष समीक्षा बैठक, कहा- विद्यार्थियों को मिले पाठयपुस्तकों के अलावा दूसरे विषयों का सम सामयिक ज्ञान
पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 48 ग्राम स्मैक के साथ 2 महिला तस्कर गिरफ्तार
रूसी महिला पर बच्चे के साथ फरार होने का आरोप, सुप्रीम कोर्ट ने दिया लुकआउट नोटिस जारी करने का निर्देश