हरियाणा में परिवार के 7 सदस्यों ने की आत्महत्या : कार में मृत मिले सभी लोग, वित्तीय संकट और कर्ज से परेशान
'हनुमंत कथा' में भाग लेने आए थे देहरादून से पंचकूला
हरियाणा के पंचकूला में एक परिवार के 7 सदस्य एक कार में मृत पाए गए है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी
पंचकूला। हरियाणा के पंचकूला में एक परिवार के 7 सदस्य एक कार में मृत पाए गए है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने आत्महत्या की आशंका व्यक्त की है।
पुलिस ने कहा कि प्रवीण मित्तल (42) पत्नी, 3 बच्चों और माता-पिता के साथ 5 दिवसीय 'हनुमंत कथा' में भाग लेने के लिए उत्तराखंड के देहरादून से पंचकूला आए थे। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि “ऐसा प्रतीत होता है कि सातों ने कोई जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली है।पुलिस सूत्रों ने कहा कि सोमवार देर रात उन्हें सूचना मिली कि पंचकूला के सेक्टर 27 में खड़ी एक कार में एक दंपति, 3 बच्चों और 2 बुजुर्गों सहित 7 लोग पाए गए। उन्हें पास के अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि घटना के पीछे का कारण वित्तीय संकट और कर्ज से परेशान थे। हालांकि, मामले की जांच की जा रही है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस की एक टीम देहरादून जाकर परिवार के रिश्तेदारों से बात करेगी।

Comment List