तेज प्रताप ने पार्टी-परिवार से निकाले जाने के बाद तोड़ी चुप्पी : सोशल मीडिया पर लिखा भावुक पोस्ट, कहा- मेरे प्यारे माता-पिता मेरी सारी दुनिया

अपने निजी जीवन का भला-बुरा और गुण-दोष देखने में वह स्वयं सक्षम

तेज प्रताप ने पार्टी-परिवार से निकाले जाने के बाद तोड़ी चुप्पी : सोशल मीडिया पर लिखा भावुक पोस्ट, कहा- मेरे प्यारे माता-पिता मेरी सारी दुनिया

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव ने आज पार्टी और परिवार से निष्काषित किये जाने के बाद चुप्पी तोड़ी और अपने माता-पिता के लिये भावुक संदेश लिखा

 पटना। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव ने आज पार्टी और परिवार से निष्काषित किये जाने के बाद चुप्पी तोड़ी और अपने माता-पिता के लिये भावुक संदेश लिखा और अपने साथ राजनीति करने का आरोप लगाया है। पार्टी और परिवार से निष्कासित किए जाने के बाद तेज प्रताप यादव ने पहली बार इस पूरे मामले को लेकर बयान दिया है। तेजप्रताप यादव ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने माता-पिता, लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी के लिए एक भावुक पोस्ट साझा की है। इस पोस्ट में तेजप्रताप ने अपने माता-पिता को अपनी सारी दुनिया बताया है।

तेजप्रताप यादव ने एक्स पर पोस्ट किया है। उनका यह भावुक पोस्ट अपने माता-पिता के लिए है, जिसमें उन्होंने लिखा कि उनका परिवार ही उनकी दुनिया हैं। उन्होंने लिखा कि मेरे प्यारे माता-पिता मेरी सारी दुनिया बस आपदोनों में ही समाई है। भगवान से बढ़कर हैं आप और आपका दिया कोई भी आदेश। आप हैं तो सबकुछ हैं मेरे पास। मुझे सिर्फ आपका विश्वास और प्यार चाहिए ना कि कुछ और।   तेज प्रताप ने अपने पिता लालू प्रसाद यादव की राजनीतिक विरासत को भी याद किया और कहा, पापा आप नही होते तो ना ये पार्टी होती और ना मेरे साथ राजनीति करने वाले कुछ जयचंद जैसे लालची लोग। इसके साथ ही उन्होंने अपनी मां और पिता के स्वस्थ और खुशहाल जीवन की कामना की। 

राजद प्रमुख यादव ने एक महिला के साथ तेजप्रताप यादव का फोटो और वीडियो वायरल होने के बाद 25 मई सोशल नेटवर्किंग साइट पर पोस्ट करके अपने बड़े पुत्र तेज प्रताप को पार्टी और परिवार से निष्कासित किये जाने की जानकारी दी थी। उन्होंने लिखा था, निजी जीवन में नैतिक मूल्यों की अवहेलना करना हमारे सामाजिक न्याय के लिए सामूहिक संघर्ष को कमजोर करता है। ज्येष्ठ पुत्र की गतिविधि, लोक आचरण तथा गैर जिम्मेदाराना व्यवहार हमारे पारिवारिक मूल्यों और संस्कारों के अनुरूप नहीं है। अतएव उपरोक्त परिस्थितियों के चलते उसे पार्टी और परिवार से दूर करता हूं। अब से पार्टी और परिवार में उसकी किसी भी प्रकार की कोई भूमिका नहीं रहेगी। उसे पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित किया जाता है। अपने निजी जीवन का भला-बुरा और गुण-दोष देखने में वह स्वयं सक्षम है। उससे जो भी लोग संबंध रखेंगे वो स्वविवेक से निर्णय लें। लोकजीवन में लोकलाज का सदैव हिमायती रहा हूं। परिवार के आज्ञाकारी सदस्यों ने सार्वजनिक जीवन में इसी विचार को अंगीकार कर अनुसरण किया है। धन्यवाद।

इससे पूर्व तेजप्रताप यादव के सोशल मीडिया अकाउंट से 24 मई को एक लड़की के साथ तस्वीर को पोस्ट करते हुए लिखा गया था,'मैं तेजप्रताप यादव और मेरे साथ इस तस्वीर में जो दिख रही हैं उनका नाम अनुष्का यादव है। हम दोनों पिछले 12 सालों से एक दूसरे को जानते है और प्यार भी करते हैं। हमलोग पिछले 12 सालों से एक रिलेशनशिप में रह रहें हैं। मैं बहुत दिनों से आपलोगों से यह बात कहना चाहता था पर समझ नहीं आ रहा था कैसे कहूं) इसलिए आज इस पोस्ट के माध्यम से अपने दिल की बात आप सब के बीच रख रहा हूं। आशा करता हूं आपलोग मेरी बातों को समझेंगे।

Read More इंडोनेशिया में हादसा : 7 मंजिला बिल्डिंग में आग, 20 लोग जले

कुछ देर बाद इस पोस्ट को डिलीट कर दिया गया। पोस्ट के करीब पांच घंटे बाद तेजप्रताप ने अपने एक्स अकाउंट से पोस्ट कर जानकारी दी कि उनका अकाउंट हैक कर लिए गया है और ये फर्जी पोस्ट है और फोटो एडिट किया गया है। हालांकि, उनके इस दावे के बाद छह फोटो और दो वीडियो वायरल हो गए। इसमें उनकी शादी से लेकर करवा चौथ मनाने तक के दावे किए जा रहे हैं। 

Read More एथेनॉल फैक्ट्री निर्माण को लेकर बवाल : पुलिस और किसानों के बीच झड़प, लाठीचार्ज मेंं विधायक अभिमन्यु पूनिया घायल  

Post Comment

Comment List

Latest News

पहले झुकी और अगले ही पल चूमने लगी जमीन, तेज हवा से तिनके की तरह उड़ गई स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की रेप्लिका, मूर्ति के गिरते ही मची भगदड़ पहले झुकी और अगले ही पल चूमने लगी जमीन, तेज हवा से तिनके की तरह उड़ गई स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की रेप्लिका, मूर्ति के गिरते ही मची भगदड़
ब्राजील के गुआइबा शहर में सोमवार, 15 दिसंबर 2025 को आए तेज आंधी-तूफान ने भारी तबाही मचाई। इस दौरान लगभग...
नेशनल हेराल्ड मामला: अदालत ने गांधी परिवार को एफआईआर की कॉपी देने से किया इनकार
UNSC में भारत की पाकिस्तान का दो टूक, कहा-जम्मू कश्मीर और लद्दाख भारत के अभिन्न हिस्सा थे और रहेंगे…’ सिंधु जल संधि और इमरान खान को लेकर बोला तीखा हमला
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इथियोपिया के आधिकारिक दौरे पर, इन अहम मुद्दों पर होगी चर्चा
सोनिया गांधी ने उठाया संसद में महिला कर्मियों का मुद्दा, मानदेय बढाने और सामाजिक सुरक्षा की मांग की
ग्लोबल वायदा बाजार की नरमी के असर : दोनों कीमती धातुओं में गिरावट, जानें क्या है भाव
विपक्ष के विरोध के बीच "बीमा विधि संशोधन विधेयक-2025" लोकसभा में पेश