नीतीश कुमार के सीएम बनने के बाद तेजस्वी यादव की पहली प्रतिक्रिया, कह दी इतनी बड़ी बात की..., जानें पूरा मामला
नीतीश ने 10वीं बार संभाली बिहार की कमान
पटना में आयोजित समारोह में राज्यपाल ने नीतीश कुमार को 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई। पीएम मोदी सहित कई दिग्गज मौजूद रहे। तेजस्वी यादव ने बधाई दी। नई सरकार में भाजपा के 14, जदयू के 8, रालोमो के 2 और हम के 1 मंत्री शामिल होंगे।
पटना। नीतीश कुमार ने बिहार सीएम की 10वीं बार शपथ लेकर एक नया ही कीर्तिमान स्थापित कर किया है। बता दें कि, गुरूवार को पटना के गांधी मैदान में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद ने उनको सीएम पद की शपथ दिलवाई। इसके साथ ही एनडीन इस भव्य समारोह में अपना शक्ति प्रदर्शन दिखाते हुए विपक्ष के मुंह पर एक करारा तमाचा मारा है। नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, डिप्टी सीएम दीया कुमार और प्रेमचंद बैरवा, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ आदि मौजूद रहे।
इसी बीच बिहार के विपक्षी दल राजद के नेता और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने अपनी पहली प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, आदरणीय श्री नीतीश कुमार जी को बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर हार्दिक बधाई। मंत्रिपरिषद् के सदस्य के रूप में शपथ लेने वाले बिहार सरकार के सभी मंत्रियों को हार्दिक शुभकामनाएँ। आशा है नई सरकार जिम्मेदारीपूर्ण लोगों की आशाओं और अपेक्षाओं पर खरा उतर अपने वादों एवं घोषणाओं को पूरा करेगी तथा बिहारवासियों के जीवन में सकारात्मक व गुणात्मक परिवर्तन लाएगी।
जानेें नई सरकार में होंगे कितने मंत्री?
बिहार में नीतीश कुमार के बाद आज सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा समेत और अन्य नेताओं ने भी मंत्री पद की शपथ ली है। सूत्रों की मानें तो, बिहार मंत्रीमंडल में भाजपा के 14 मंत्री, जदयू के 8, रालोमो के 2 हम हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के एक-एक मंत्री ने भी शपथ ग्रहण की।

Comment List