बिहार में विदेशी यूट्यूबरों में गैंगवार : जमकर हुई चाकूबाजी, चाकू लगते ही अफरा-तफरी का माहौल 

सुरक्षा-व्यवस्था की नीजता भी भंग हो रही

बिहार में विदेशी यूट्यूबरों में गैंगवार : जमकर हुई चाकूबाजी, चाकू लगते ही अफरा-तफरी का माहौल 

कहीं न कहीं अंतर्राष्ट्रीय धरोहर बोधगया की सुरक्षा-व्यवस्था की नीजता भी भंग हो रही। इसी बीच ये बड़ी घटना सामने आई।

गयाजी। दुनिया को शांति के संदेश देने वाली भगवान बुद्ध की धरती बोधगया में विदेशी यूट्यूबरों में गैंगवार हो गया। इसमें एक वियतनामी यूट्यूबर को चाकू मारकर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। घायल यूट्यूबर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। बोधगया थाने की पुलिस मामले की जांच कर रही। बोधगया में तकरीबन हर स्थान का विदेशी यूट्यूबर वीडियो बनाकर उसे अपलोड करते हैं। इससे कहीं न कहीं अंतर्राष्ट्रीय धरोहर बोधगया की सुरक्षा-व्यवस्था की नीजता भी भंग हो रही। इसी बीच ये बड़ी घटना सामने आई। इससे पहले 29 मई को भी विदेशी यूट्यूबरों के बीच मारपीट की घटना हुई थी।

वियतनामी यूट्यूबर को मारा चाकू
बिहार के बोधगया में वियतनाम यूट्यूबर को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। बोधगया के कालचक्र मैदान के पास में की ये घटना है। घायल वियतनामी यूट्यूबर का नाम युगेन वान दोउ है। उसका इलाज बोधगया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। बताया जा रहा है कि वियतनामी साधु मेन श्यो के समर्थक यूट्यूबरों ने वारदात को अंजाम दिया। 

चाकूबाजी तक क्यों पहुंचा मामला?
बोधगया चिल्ड्रेन पार्क के पास विदेशी यूट्यूबरों में भिड़ंत हो गई। किसी तरह मामले को सुलझाया गया कालचक्र मैदान के पास भी झगड़ा शुरू हो गया। फिर वियतनामी यूट्यूबरों में मारपीट होने लगी। वियतनामी यूट्यूबरों के दो ग्रुप के बीच जमकर मारपीट हुई। तभी युगेन वान दोउ नाम के वियतनामी यूट्यूबर को चाकू मार दिया गया। चाकूबाजी लगते ही मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया। घटना की जानकारी होते ही बोधगया पुलिस पहुंची और फिर मामले की छानबीन शुरू की। घायल यूट्यूबर के पक्ष का आरोप है कि वियतनामी साधु मेन श्यो के समर्थक यूट्यूबरों ने वारदात को अंजाम दिया।

साधु की इमेज को लेकर तकरार
बताया जाता है कि वियतनामी साधु मेन श्यो के कार्यों को लेकर वियतनामी यूट्यूबरों के दो गुटों में मतभेद है। एक गुट जहां इन्हें आध्यात्मिक गुरु बताता है, तो दूसरा गुट उन्हें प्रचारबाज कहता है। इसे लेकर दोनों गुट अपने-अपने पक्ष से सोशल मीडिया पर प्रचार-प्रसार करते हैं। अपने पक्ष को सही बताते हैं। माना जा रहा है कि विवाद का मुख्य कारण यही था। इसी को लेकर वियतनामी यूट्यूबर के दो गुटों के बीच मारपीट की घटना शुरू हुई और फिर हिंसक झड़प में तब्दील हुई। 

Read More भाजपा-शिवसेना शिंदे ने दूर किए मतभेद, नगर निकाय चुनावों में एकजुट होकर करेंगे मुकाबला 

लोकल भी यूट्यूबर्स से परेशान
वहीं, स्थानीय लोग भी इन विदेशी यूट्यूबर से काफी परेशान हैं। इनका कहना है कि आए दिन बोधगया के हर जगह पर विदेशी यूट्यूबर्स वीडियो बना रहे हैं। उससे ये कमाई करते हैं। इससे बोधगया की सुरक्षा भी प्रभावित हो सकती है। चाकूबाजी की घटना के बाद बोधगया जैसे अंतर्राष्ट्रीय जगह की छवि धूमिल हुई है। अहिंसा और शांति का संदेश देने वाले भगवान बुद्ध की ज्ञान भूमि पर ऐसे लोगों पर रोक लगाई जाए। स्थानीय लोगों ने कहा है कि प्रशासन को इस तरह के मामले पर सख्ती बरतनी चाहिए। इस संबंध में बोधगया थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने कहा है कि लिखित शिकायत के आधार पर मामले में कार्रवाई की जाएगी।

Read More ट्रंप की कोलंबिया के राष्ट्रपति पेट्रो को चेतावनी : ड्रग्स पर करें कार्रवाई, कहा- वरना चुकानी पड़ेगी भारी कीमत

 

Read More ''वोट चोर, गद्दी छोड़'' रैली की तैयारियां जोरों पर, 14 दिसंबर को रामलीला मैदान में शक्ति प्रदर्शन

Tags: chaos

Post Comment

Comment List

Latest News

पहले झुकी और अगले ही पल चूमने लगी जमीन, तेज हवा से तिनके की तरह उड़ गई स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की रेप्लिका, मूर्ति के गिरते ही मची भगदड़ पहले झुकी और अगले ही पल चूमने लगी जमीन, तेज हवा से तिनके की तरह उड़ गई स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की रेप्लिका, मूर्ति के गिरते ही मची भगदड़
ब्राजील के गुआइबा शहर में सोमवार, 15 दिसंबर 2025 को आए तेज आंधी-तूफान ने भारी तबाही मचाई। इस दौरान लगभग...
नेशनल हेराल्ड मामला: अदालत ने गांधी परिवार को एफआईआर की कॉपी देने से किया इनकार
UNSC में भारत की पाकिस्तान का दो टूक, कहा-जम्मू कश्मीर और लद्दाख भारत के अभिन्न हिस्सा थे और रहेंगे…’ सिंधु जल संधि और इमरान खान को लेकर बोला तीखा हमला
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इथियोपिया के आधिकारिक दौरे पर, इन अहम मुद्दों पर होगी चर्चा
सोनिया गांधी ने उठाया संसद में महिला कर्मियों का मुद्दा, मानदेय बढाने और सामाजिक सुरक्षा की मांग की
ग्लोबल वायदा बाजार की नरमी के असर : दोनों कीमती धातुओं में गिरावट, जानें क्या है भाव
विपक्ष के विरोध के बीच "बीमा विधि संशोधन विधेयक-2025" लोकसभा में पेश