एक्सिओम-4 मिशन के चालक दल ने पूरी की पृथ्वी की 230 परिक्रमाएं, साठ लाख मील से ज्यादा की दूरी तय की
पृथ्वी के दृश्यों का आनंद लिया
एक्सिओम मिशन-4 चालक दल के सदस्यों ने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) पर लगभग दो सप्ताह बिताने के बाद पृथ्वी की 230 परिक्रमा पूरी कर साठ लाख मील से ज्यादा की दूरी तय कर ली है।
चेन्नई। एक्सिओम मिशन-4 चालक दल के सदस्यों ने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) पर लगभग दो सप्ताह बिताने के बाद पृथ्वी की 230 परिक्रमा पूरी कर साठ लाख मील से ज्यादा की दूरी तय कर ली है। एक्सिओम स्पेस ने अपने प्रक्षेपण के 15 दिन के अपडेट में यह जानकारी दी। इसमें कहा गया है कि कमांडर पैगी व्हिटसन, भारतीय पायलट शुभांशु शुक्ला और मिशन विशेषज्ञ स्लावोज़ ‘सुवे’ उज्नान्स्की-विश्निएव्स्की और टिबोर कापू ने गुरुवार को अपना आखिरी आॅफ-ड्यूटी दिन पूरा कर लिया है।
पृथ्वी के दृश्यों का आनंद लिया
अपडेट में कहा गया है कि चालक दल ने पृथ्वी से ऊपर अपना खाली समय तस्वीरें खींचने, वीडियो बनाने और पृथ्वी के दृश्यों का आनंद लेने तथा प्रियजनों से जुड़ने में बिताया।
60 से अधिक प्रयोग भी किए
एक्स-4 मिशन ने जैव चिकित्सा विज्ञान, उन्नत सामग्री, तंत्रिका विज्ञान, कृषि और अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी में 60 से अधिक प्रयोग किए हैं। ये शोध भविष्य में अंतरिक्ष खोज संबंधी अभियानों और पृथ्वी पर जीवन के पहलुओं पर महत्वपूर्ण जानकारी देंगे। जिसमें मधुमेह प्रबंधन, कैंसर के नवीन उपचार और मानव स्वास्थ्य की बेहतर निगरानी जैसे क्षेत्र शामिल हैं।

Comment List