ट्रंप का एक और यू टर्न : स्मार्टफोन, कम्प्यूटर और चिप्स को रेसिप्रोकल टैरिफ से छूट, एप्पल-सैमसंग जैसी बड़ी इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनियों को फायदा
गोदामों से निकाले जाने वाले उत्पादों पर यह छूट लागू मानी जाएगी
ट्रंप की ओर से चीन पर लगाए गए 125 फीसदी के टैरिफ और बाकी देशों पर लगाए गए 10 फीसदी के टैरिफ से अब कुछ इलेक्ट्रॉनिक सामान को छूट मिल जाएगी।
नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ को लेकर एक बार फिर यू-टर्न लिया है। रेसिप्रोकल टैरिफ को 90 दिनों के लिए रोके जाने के फैसले के बाद ट्रंप ने स्मार्टफोन, कंप्यूटर, चिप्स आदि इलेक्ट्रॉनिक्स को रेसिप्रोकल टैरिफ से छूट दी है। इस फैसले से अमेरिकी लोगों को राहत मिलेगी क्योंकि इन चीजों की कीमतें अब नहीं बढ़ेंगी। इसके अलावा इस फैसले से एप्पल और सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी जैसी बड़ी इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनियों को फायदा हो सकता है। अमेरिका के कस्टम्स और बॉर्डर प्रोटेक्शन द्वारा जारी नोटिस के मुताबिक, ट्रंप ने मोबाइल फोन, कंप्यूटर जैसे इलेक्ट्रॉनिक सामान को टैरिफ से छूट दे दी है।
ट्रंप की ओर से चीन पर लगाए गए 125 फीसदी के टैरिफ और बाकी देशों पर लगाए गए 10 फीसदी के टैरिफ से अब कुछ इलेक्ट्रॉनिक सामान को छूट मिल जाएगी। ब्लूमबर्ग ने अमेरिकी सीमा शुल्क और सीमा सुरक्षा विभाग के नोटिस का हवाला देते हुए बताया कि 5 अप्रैल से अमेरिकी सीमा में प्रवेश करने वाले या गोदामों से निकाले जाने वाले उत्पादों पर यह छूट लागू मानी जाएगी।
अमेरिका में नहीं बनती छूट वाली वस्तुएं
छूट जिन चीजों पर लागू होगी, उनमें स्मार्टफोन, लैपटॉप, हार्ड ड्राइव, कंप्यूटर प्रोसेसर और मेमोरी चिप्स शामिल हैं। ये सारी चीजें आमतौर पर अमेरिका में नहीं बनतीं। अगर इन्हें अमेरिका में बनाना शुरू भी किया जाएए तो उसमें कई साल लग सकते हैं।
सेमीकंडक्टर बनाने के काम आने वाली मशीनों को भी छूट
इसके अलावा ट्रंप के नए टैरिफ से उन मशीनों को भी छूट दी गई है जो सेमीकंडक्टर बनाने के काम में आती हैं। इस फैसले से ताइवान सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी जैसी कंपनियों को फायदा होगा, जो अमेरिका में बड़ा निवेश कर रही हैं। इससे दूसरे चिप बनाने वाली कंपनियों को भी राहत मिलेगी।
विशेषज्ञ बोले- यह छूट बहुत कम समय के लिए
कुछ विशेषज्ञों का कहना है कि टैरिफ में यह छूट बहुत कम समय के लिए है। विशेषज्ञों का कहना है कि इन वस्तुओं पर खास कर सेमीकंडक्टर के होने वाले आयात पर शीघ्र ही भारी टैरिफ की घोषणा होगी। ट्रम्प ने सेमीकंडक्टर पर खास तौर पर टैरिफ की घोषणा की थी। अब तक इस सेक्टर पर टैरिफ 25 प्रतिशत था। उधर चिप्स और सम्बद्ध तकनीकों पर टैरिफ अभी अनिश्चित है।
पहले भी लिया यू टर्न
गौरतलब है कि अमेरिकी राष्टÑपति ट्रंप ने 9 अपै्रल को भी टैरिफ लाने के फैसले से यू टर्न लेते हुए सभी देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ 90 दिनों के लिए रोक दिया था। उन्होंने अपने फैसला पलटने के पीछे देशों के साथ व्यापार पर नई बातचीत का हवाला दिया। हालांकि चीन पर टैरिफ से कोई राहत नही दी थी।

Comment List