अनुपम खेर रविन्द्रनाथ टैगोर की भूमिका में नजर निभाएंगे
फिल्म अभिनेता खेर की 538वीं फिल्म है
मशहूर अभिनेता अनुपम खेर अपनी आने वाली फिल्म में रविन्द्रनाथ टैगोर का किरदार निभाते हुए नजर आयेंगे। अभिनेता खेर, द कश्मीरी फाइल्स जैसी मशहूर हिट फिल्मों का हिस्सा रहे हैं।
नई दिल्ली। मशहूर अभिनेता अनुपम खेर अपनी आने वाली फिल्म में रविन्द्रनाथ टैगोर का किरदार निभाते हुए नजर आयेंगे। अभिनेता खेर, द कश्मीरी फाइल्स जैसी मशहूर हिट फिल्मों का हिस्सा रहे हैं। उन्हें अपनी आने वाली फिल्म में रवींद्रनाथ टैगोर की मुख्य भूमिका निभाने का मौका मिला है।
अभिनेता खेर ने अपने इंस्ट्राग्राम पर फिल्म से संबंधित अपने पहले लुक को साझा किया। उन्होंने लिखा कि मैं गुरुदेव का किरदार निभाने का अवसर पाकर बहुत खुश हूं। मैं इस फिल्म में अभिनय कर अपने आप को बहुत भाग्यशाली मानता हूं। गुरुदेव के नाम से लोकप्रिय रवीन्द्रनाथ टैगोर एक कवि, दार्शनिक और निबंधकार थे। गुरुदेव को भारत और बंगलादेश का राष्ट्रगान लिखने के लिए भी जाना जाता है। उल्लेखनीय है कि यह फिल्म अभिनेता खेर की 538वीं फिल्म है।
अभिनेता अनुपम खेर ने जब अपना पहला लुक साझा किया तो उन्हें कई लोगों की अच्छी टिप्पणियां मिलीं, जिससे उनका अपनी आने वाली फिल्म में रविन्द्रनाथ टैगौर की भूमिका निभाने के लिए आत्मविश्वास बढ़ा है।

Comment List