फिल्म मासूम से ओटीटी प्लेटफार्म पर डेब्यू करेगें बोमन ईरानी
बोमन ने डेब्यू को लेकर व्यक्त की खुशी
बॉलीवुड के अभिनेता बोमन ईरानी फिल्म मासूम से ओटीटी प्लेटफार्म पर डेब्यू करने जा रहे हैं। बोमन ईरानी मासूम से अपना ओटीटी डेब्यू करेंगे।
मुंबई। बॉलीवुड के अभिनेता बोमन ईरानी फिल्म मासूम से ओटीटी प्लेटफार्म पर डेब्यू करने जा रहे हैं। बोमन ईरानी मासूम से अपना ओटीटी डेब्यू करेंगे। बोमन ने ओटीटी पर डेब्यू को लेकर खुशी व्यक्त की है। बोमन ईरानी ने कहा कि यह एक डेब्यू है और 62 साल की उम्र या किसी भी उम्र में डेब्यू करना बहुत अच्छी बात है। लेकिन फॉरमेट की वजह से यह थोड़ा सा चैलेंजिंग है। हम एक स्टोरी की शूटिंग कर रहे हैं, जो छह एपिसोड में दिखाई जाएगी।
ओटीटी पर किरदार निभाने का एक एडवांटेज है कि आप एक कलाकार के तौर पर आपके पास अपने पंख फैलाने और किरदार को पूरी तरह से विकसित करने और उसे देने के लिए बहुत अधिक समय है। सिनेमा में कभी-कभी आपको 1 घंटा या 45 मिनट में आपको सब पूरा करना होता है। जिसकी वजह से कुछ चीजें छूट जाती हैं। यह एक बहुत ही शानदार मौका है और मैंने इसे दोनों हाथों से पकड़ लिया है। मिहिर देसाई के निर्देशन में बनी सीरीज मासूम में बोमन ईरानी, समारा तिजोरी उपासना सिंह, मंजरी फडनिस, सारिका सिंह सहित कई कलाकार महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगे।

Comment List