700 करोड़ के क्लब में शामिल हुई ‘धुरंधर’ : रणवीर सिंह की फिल्म ने रचा इतिहास, ‘जवान’ को छोड़ा पीछे

फिल्म 05 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी

700 करोड़ के क्लब में शामिल हुई ‘धुरंधर’ : रणवीर सिंह की फिल्म ने रचा इतिहास, ‘जवान’ को छोड़ा पीछे

रणवीर सिंह की स्पाई थ्रिलर ‘धुरंधर’ ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचते हुए 25 दिनों में 701 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। यह 700 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली पहली बॉलीवुड फिल्म बनी। आदित्य धर निर्देशित इस फिल्म में अक्षय खन्ना, संजय दत्त और आर माधवन भी हैं। ‘धुरंधर’ को दर्शकों और समीक्षकों से शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है, जबकि इसका सीक्वल मार्च 2026 में रिलीज होगा।

मुंबई। बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ भारतीय बाजार में 700 करोड़ रूपए की कमाई करने वाली पहली बॉलीवुड फिल्म बन गई है। फिल्म ‘धुरंधर’ 05 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में रणवीर सिंह लीड रोल में हैं। इनके अलावा अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल, संजय दत्त और आर माधवन जैसे सितारे हैं। फिल्म ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। इस फिल्म की चर्चा फिल्म इंडस्ट्री के गलियारों में खूब चल रही है। फिल्म ‘धुरंधर’ ने इतिहास रच दिया है।

स्पाई थ्रिलर ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर लगातार नए कीर्तिमान बना रही है। रिलीज के पहले दिन से लेकर अब तक ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार प्रदर्शन कर रही है।  

सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ‘धुरंधर’ ने पहले सप्ताह में भारतीय बाजार में 207.25 करोड़ की जबरदस्त कमाई की थी। फिल्म ने दूसरे सप्ताह में 253. 25 करोड़ का शानदार कारोबार किया था। तीसरे सप्ताह में भी फिल्म ‘धुरंधर’ ने 172 करोड़ की धमाकेदार कमाई की। इस फिल्म ने 22वें दिन 15 करोड़, 23वें दिन 20.5 करोड़ और 24वें दिन 22.5 करोड़ का कारोबार किया।

सैकनिल्क की अर्ली रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ‘धुरंधर’ ने 25वें दिन 10.5 करोड़ की कमाई की। इस तरह 25 दिनों में ही स्पाई थ्रिलर ‘धुरंधर’ ने भारत में 701 करोड़ रूपए की कमाई कर ली है। यह फिल्म भारतीय बाजार में 700 करोड़ रूपए की कमाई करने वाली पहली बॉलीवुड फिल्म है। इससे पूर्व शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ भारतीय बाजार में  सर्वाधिक कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म थी। फिल्म ‘जवान’ ने भारतीय बाजार में 640 करोड़ रूपए की कमाई की थी। उम्मीद की जा रही है कि फिल्म ‘धुरंधर’ भारतीय बाजार में 800 करोड़ क्लब में भी एंट्री ले सकती है।

Read More कंगना रनौत की फिल्मों में हुई वापसी : फिल्म ‘भारत भाग्य विधाता’ की शूटिंग शुरु, सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो 

यह हाई-ऑक्टेन एक्शन-थ्रिलर आदित्य धर द्वारा लिखित, निर्देशित और निर्मित है और इसका निर्माण ज्योति देशपांडे और लोकेश धर ने किया है। जियो स्टूडियोज द्वारा प्रस्तुत, बी62 स्टूडियोज के प्रोडक्शन और सारेगामा के सहयोग से बनी फिल्म ‘धुरंधर’ भारत में करीब 5,000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है। ‘धुरंधर’ को क्रिटिक्स और फैंस दोनों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। फिल्म ‘धुरंधर’ ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त बज बना हुआ है। अब ‘धुरंधर’ का सीक्वल 19 मार्च 2026 को रिलीज होने वाला है।

Read More क्रिश्चियन रीति-रिवाज के साथ हुई नूपुर सेनन और स्टेबिन बेन की शादी, व्हाइट वेडिंग गाउन और मैचिंग आउटफिट में नजर आए कपल

 

Read More 47 वर्ष की हुई बिपाशा बसु : 55 से ज्यादा फिल्मों में किया काम, ग्लैमर और दमदार अभिनय से बॉलीवुड में बनाई खास पहचान

 

Post Comment

Comment List

Latest News

डीआरडीओ की मैन-पोर्टेबल एंटी टैंक मिसाइल का सफल परीक्षण , आत्मनिर्भर भारत की दिशा में मिली बड़ी सफलता डीआरडीओ की मैन-पोर्टेबल एंटी टैंक मिसाइल का सफल परीक्षण , आत्मनिर्भर भारत की दिशा में मिली बड़ी सफलता
डीआरडीओ ने स्वदेशी मैन-पोर्टेबल टैंक रोधी गाइडेड मिसाइल का सफल उड़ान परीक्षण किया, जो दिन-रात गतिमान लक्ष्यों को भेदने में...
हीरापुरा बस स्टैंड तक आसान होगी यात्रियों की पहुंच, 13 और 15 जनवरी को आरटीओ झालाना में लगेगा परमिट कैम्प
स्वामी विवेकानंद जयंती : मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने अर्पित की पुष्पांजलि, युवाओं से उनके आदर्श अपनाने का आह्वान
किसान आत्महत्या मामला: दो उप निरीक्षक निलंबित, अन्य 10 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर
एमवे इंडिया ने होम डिलीवरी के अनुभव को तेज़ और सहज सेवा के साथ दिया नया आकार
जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2026 में कार्तिकेय वाजपेयी पेश करेंगे अपना पहला उपन्यास ‘द अनबिकमिंग’
जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा में भीषण हादसा, आग लगने से बीएसएफ जवान की मौत