फरहान अख्तर के निर्देशन की ‘डॉन 3’ फिर अटकी : रणवीर सिंह के बाद अब ऋतिक रोशन ने भी फिल्म करने से किया इनकार, जानें वजह
पिछले तीन सालों से फिल्म पर काम आगे नहीं बढ़ पाया
फरहान अख्तर की ‘डॉन फ्रेंचाइजी’ की तीसरी फिल्म पिछले तीन साल से अटकी है। लीड रोल के लिए चुने गए रणवीर सिंह के हटने के बाद ऋतिक रोशन को ऑफर दिया गया, लेकिन उन्होंने भी इनकार कर दिया। ऋतिक इन दिनों ‘कृष 4’ और अन्य पैन इंडिया प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हैं।
मुंबई। फरहान अख्तर की पॉपुलर ‘डॉन फ्रेंचाइजी’ की तीसरी फिल्म लंबे समय से अटकी हुई है। पिछले तीन सालों से फिल्म पर काम आगे नहीं बढ़ पाया है। शुरुआत में अभिनेता रणवीर सिंह को ‘डॉन’ के लीड रोल के लिए चुना गया था, लेकिन हाल ही में फिल्म ‘धुरंधर’ की सफलता के बाद उन्होंने इस प्रोजेक्ट से दूरी बना ली। रणवीर के हटने के बाद यह भूमिका ऋतिक रोशन को ऑफर की गई, हालांकि उन्होंने भी फिल्म करने से इनकार कर दिया है।
ऋतिक रोशन इस समय ‘कृष 4’ से निर्देशन में डेब्यू की तैयारी कर रहे हैं। इसके अलावा उनके पास कई बड़ी पैन इंडिया फिल्में हैं, जिस कारण उनका शेड्यूल पूरी तरह पैक है।
रणवीर सिंह के फिल्म छोड़ने को लेकर कई अलग-अलग अटकलें सामने आ रही हैं। रणवीर संजय लीला भंसाली, लोकेश कनगराज और एटली जैसे निर्देशकों के साथ काम करना चाहते थे और लगातार गैंगस्टर फिल्मों का हिस्सा नहीं बनना चाहते थे। वहीं, दूसरी ओर यह भी दावा किया जा रहा है कि क्रिएटिव मतभेदों के चलते मेकर्स ने रणवीर को फिल्म से बाहर किया।

Comment List