दिलजीत दोसांझ ने फिल्म ‘बॉर्डर 2’ की शूटिंग की पूरी, सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो, साथियों और दोस्तों के साथ जश्न मनाते दिखे
सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी की अहम भूमिका
मशहूर पंजाबी गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने अपनी आने वाली फिल्म ‘बॉर्डर 2’ की शूटिंग पूरी कर ली है।
मुंबई। मशहूर पंजाबी गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने अपनी आने वाली फिल्म ‘बॉर्डर 2’ की शूटिंग पूरी कर ली है। जेपी दत्ता निर्देशित वर्ष 1997 में प्रदर्शित फिल्म ‘बॉर्डर’ में सनी देओल, सुनील शेट्टी, जैकी श्रॉफ और अक्षय खन्ना जैसे कलाकार अहम भूमिका में थे। अब फिल्म ‘बॉर्डर’ का सीक्वल बनाया जा रहा है। फिल्म ‘बॉर्डर 2’ में सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी की अहम भूमिका होगी। दिलजीत दोसांझ ने ‘बॉर्डर 2’ की शूटिंग पूरी कर ली है।
फिल्म ‘बॉर्डर 2’ की शूटिंग पूरी होने पर दिलजीत जश्न मना रहे हैं। दिलजीत दोसांझ ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपने साथियों और दोस्तों को मिठाई खिला रहे हैं और जश्न मना रहे हैं। वीडियो शेयर करते हुए दिलजीत दोसांझ ने इसके कैप्शन में लिखा- ‘बॉर्डर 2’ की शूटिंग पूरी हो चुकी है।
फिल्म ‘बॉर्डर 2’ का निर्देशन अनुराग सिंह कर रहे हैं, वहीं इस फिल्म को जेपी दत्ता, निधि दत्ता, भूषण कुमार और किशन कुमार प्रोड्यूस कर रहे हैं। यह फिल्म 23 जनवरी 2026 को रिलीज होगी।

Comment List