मैंने मीका सिंह के लिए केवल 50 रुपए में बैकग्राउंड डांसर के तौर पर काम किया था : मुकेश छाबड़ा
मुकेश ने बतौर डांसर शुरुआत की थी
कास्टिंग डायरेक्टर और अभिनेता मुकेश छाबड़ा ने बताया है कि उन्होंने मीका सिंह के लिए केवल 50 रुपए में बैकग्राउंड डांसर के तौर पर काम किया था
मुंबई। कास्टिंग डायरेक्टर और अभिनेता मुकेश छाबड़ा ने बताया है कि उन्होंने मीका सिंह के लिए केवल 50 रुपए में बैकग्राउंड डांसर के तौर पर काम किया था। इंडियन आइडल सीजन 15 के एक स्पेशल क्रॉसओवर एपिसोड में 'चमक: द कन्क्लूजन की टीम ने जबरदस्त एनर्जी और मस्ती के साथ मंच पर रंग जमा दिया। यह खास एपिसोड न केवल मनोरंजन और शानदार परफॉर्मेंस से भरा रहा, बल्कि शो के अनूठे संगीत और कलाकारों की झलक भी पेश करता है।
एपिसोड के दौरान, मुकेश छाबड़ा और मीका सिंह ने अपने पुराने संबंधों को याद किया। 'चमक : द कन्क्लूजन में अहम भूमिका निभा रहे मुकेश छाबड़ा ने अपने शुरुआती दिनों का एक खास किस्सा बताते हुए कहा कि मैंने मीका सिंह के लिए सिर्फ 50 रुपए में बैकग्राउंड डांसर के तौर पर काम किया था। उन्होंने मुझे पहला मौका दिया, जिसके लिए मैं हमेशा आभारी रहूंगा। यह देखना बेहद खास है कि हम दोनों ने कितना लंबा सफर तय किया है और एक बार फिर उनके साथ स्क्रीन शेयर करना वाकई शानदार एहसास है।
मीका सिंह ने भी 'चमक : द कन्क्लूजन में मुकेश छाबड़ा की शानदार परफॉर्मेंस की तारीफ की। उन्होंने कहा, ''मुकेश को इतने शानदार अंदाज में अभिनय करते देखना वाकई कमाल है। मैं सभी को यह शो देखने की सलाह दूंगा। मुझे याद है जब मुकेश ने बतौर डांसर शुरुआत की थी और फिर कोरियोग्राफर भी बने। उन्होंने जिंदगी के हर उतार-चढ़ाव को बहुत करीब से देखा है। उनकी मेहनत, लगन और जुनून ने ही उन्हें आज इस मुकाम तक पहुंचाया है। रामलीला के दौरान, जब मैं गा रहा था और वह परफॉर्म कर रहे थे, वहां से लेकर आज तक का उनका सफर वाकई प्रेरणादायक है। मैं बस यही कहूंगा। उम्मीद मत छोड़ो, लगातार मेहनत करते रहो।

Comment List